Samachar Nama
×

IPL 2022, LSG vs CSK Highlights लखनऊ और चेन्नई के बीच हुए मैच में लगाए गए जबरदस्त चौके,VIDEO 

IPL 2022, LSG vs CSK Highlights लखनऊ और चेन्नई के बीच हुए मैच में  लगाए गए जबरदस्त चौके

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  आईपीएल में बीते दिन  लखनऊ सुपरजायंट्स और  चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच  कांटे की टक्कर का मैच देखने को मिला, जिसमें  जमकर छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिली है।हम गौर कर रहे हैं कि  लखनऊ और   चेन्नई की  मैच में  किस टीम की ओर  से सबसे ज्यादा छक्के लगे  हैं।मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से  25 चौके लगाए गए।  सबसे ज्यादा   8 चौके रॉबिन उथप्पा ने लगाए जिन्होंने 50 रन की पारी खेली ।

IPL 2022, LSG vs CSK Highlights लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से दी करारी मात,देखें हाइलाइट्स - VIDEO

IPL 2022, LSG vs CSK

वहीं 49 रन की पारी खेलने वाले शिवम दुबे ने  5 चौके लगाए।इसके अलावा   मोईन अली ने   4 चौके लगाए। वहीं   रविंद्र जडेजा ने   3 और अंबाती राडू, महेंद्र सिंह धोनी ने दो चौके लगाए। दूसरी ओर  लखनऊ  सुपर जायंट्स की ओर से भी जबरदस्त चौके देखने को मिले । लखनऊ की ओर  सबसे  18 चौके लगाए गए ।क्विंडन डीकॉक ने अपनी टीम के लिए  61 रनों की पारी खेली,  जिसमें  उन्होंने सबसे ज्यादा 9 चौके लगाए।

हो गई बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2022 का खिताब जीतेगी ये टीम 

IPL 2022, LSG vs CSK

वहीं   नाबाद 55 रन  की पारी खेलने वाले इविन लुईस ने  6 चौके ठोके ।वहीं  केएल राहुल ने दो चौके लगाए ,इसके अलावा दीपक हुड्डा ने चौका लगाया।मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने बल्लेबाजों के दम पर  20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए थे।

IPL 2022 LSG VS CSK Live लखनऊ और चेन्नई ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें

IPL 2022, LSG vs CSK

वहीं  इसके जवाब में 19.3 ओवर में  4 विकेट पर 211 रन बनाकर  लखनऊ ने जीत दर्ज की है।लखनऊ सुपरजायंट्स की मौजूदा सीजन में  पहली जीत रही  है, इससे पहले  उसने   गुजरात के खिलाफगंवाया था। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स  की लगातार दूसरी हार ।इससे पहले चेन्नई को कोलकाता के खिलाफ मैच में भी हार मिली थी।

IPL 2022, LSG vs CSK

 

IPL 2022, LSG vs CSK Highlights लखनऊ और चेन्नई के बीच हुए मैच में लगाए गए जबरदस्त चौके,VIDEO 
 

Share this story