IPL 2022, KKR vs PBKS कोलकाता और पंजाब के मैच को इस तरह आसानी से मोबाइल पर देख पाएंगे LIVE
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में शुक्रवार को अहम मैच खेला जाएगा । इस मैच के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स आमने -सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से भिड़ंत होगी।वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी पर होगा।
IPL 2022 Ms Dhoni के साथ Gautam Gambhir ने शेयर की फोटो, जानिए क्या लिखा कैप्शन

वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मुकाबले से संबंधित कवरेज आप samacharnama.com पर पा सकते हैं। आज कोलकाता जहां टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी , वहीं पंजाब किंग्स अपना दूसरा मैच खेलेगी।
IPL 2022 MS Dhoni का दिखा पुराना अवतार, लखनऊ के खिलाफ जड़ा 'मॉन्स्टर छक्का', देखें VIDEO

केकेआर ने टूर्नामेंट की शुरुआत चार बार खिताब विजेता चेन्नई के खिलाफ जीत के साथ की थी लेकिन दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा।वहीं मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ बड़ा लक्ष्य चेज करके अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।
IPL 2022 KKR vs PBKS जानिए कोलकाता -पंजाब के मैच में कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

ऐसे में आरसीबी के खिलाफ एक टीम जीत दर्ज करके और एक टीम हारने के बाद यहां पहुंची है।श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, वहीं पंजाब किंग्स पर भी अपनी लय को बरकरार रखने की चुनौती रहने वाली है। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और उन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। मयंक अग्रवाल ने टूर्नामेंट के पहले मैच के तहत तो अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया है।


