Samachar Nama
×

IPL 2022 KKR vs PBKS जानिए कोलकाता -पंजाब के मैच में कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

image0--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।.। आईपीएल 2022 में आज  कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना  पंजाब किंग्स से होने  वाला है।  दोनों टीमों मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम  में शाम  7.30 बजे से आमने -सामने होंगी। मैच से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। बता दें कि मुंबई  के वानखेड़े स्टेडियम    को आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है । यहां की  पिच पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं ।

IPL 2022 KKR vs PBKS कोलकाता और पंजाब दोनों टीमें करेंगी बदलाव, ऐसा हो सकता है प्लेइंग XI
 

IPL 2022, KKR vs RCB: बैंगलौर के खिलाफ इन दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है कोलकाता, इन दिग्गजों को मिल सकता है मौका

वानखेड़े स्टेडियम की पिच  लाल मिट्टी  से तैयार  की गई है ।  वानखेड़े  में मौजूदा  आईपीएल के दो मैच खेले गए  हैं, उसमें से दूसरी  पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है ।ओस की  बड़ी भूमिका यहां रहने वाली है।माना जा रहा है कि टॉस  जीतकर पहले फील्डिंग करना    इस मैदान पर सही होगा।  पहले दो मैचों में ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला , लेकिन आज रोलिंग के कारण पिच सपाट हो गई है ।

IPL 2022 आयुष बदोनी के छक्के से चोटिल हुई ये महिला फैन, देखें वायरल VIDEO
 

csk vs kkr---1-1-1-1.JPG

ऐसे में कोलकाता   और पंजाब के बीच मुकाबला हाईस्कोरिंग  होने की पूरी उम्मीद है। मुंबई में शाम के वक्त  उमस की कमी आती है  जिससे कि तापमान 32 डिग्री सेलसियस से घटकर 27 डिग्री सेलसियस तक  पहुंच जाएगा।

RCB vs PBKS, मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार जीत के बाद भी लगा दी गेंदबाजों की क्लास, जानिए क्या कुछ कहा

शुक्रवार को   मुंबई का मौसम एकदम साफ  है यानि बारिश की हल्की सी भी संभावना नहीं है।ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का मुकाबला देखने को मिल  सकता है।यहां  74 प्रतिशत तक  नमी हो सकती है लेकिन हां ओस जल्द गिरेगी तो यह मुकाबला हाईस्कोरिग होना तय है।दोनों टीमें मजबूत नजर आ रही हैं,ऐसे में कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।​​​​​​​

IPL 2022  LSG vs CSK के मैच के बाद जानिए क्या है Points Table का हाल 
PBKS vs RCB Highlights, फाफ डु प्लेसिस का 88 रनों की पारी हुई बेकार, राजपक्षे और स्मिथ ने पीबीकेएस को पांच विकेट से दिलाई जीत

Share this story