Samachar Nama
×

IPL 2022 GT VS MI मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए गुजरात टाइटंस को दिया 178 रनों का लक्ष्य

IPL 2022 GT VS MI00-1-11-1-1-11111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का  51 वां मैच शुक्रवार को  गुजरात टाइटंस और  मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने  का फैसला लिया । टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित  20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए हैं।आज यहां मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत ईशान किशन और रोहित शर्मा  ने की ।

IPL 2022 ब्रावो ने Virat Kohli को बताया चैंपियन, जानिए क्या कुछ कहा 
 


दोनों खिलाड़ियों ने टीम को  वैसे अच्छी शुरुआत दी । मुंबई इंडियंस को पहला बड़ा झटका  कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो कुल 74 रन के स्कोर पर राशिद  खान की गेंद पर  एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रोहित शर्मा  ने 28 गेंदों में    5 चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली ।वहीं टीम ने अपना दूसरा विकेट  सूर्यकुमार यादव  के रूप में गंवाया , जो  11गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद टीम को तीसरा बड़ा झटका  ईशान किशन  के रूप में लगा ।

IPL 2022 GT VS MI Live गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 


 ईशान किशन 29 गेंदों में 5 चौके और एक  छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेलकर आउट हुए।मुंबई इंडियंस ने अपना  चौथा विकेट कीरोन पोलार्ड के रूप में गंवाने का काम किया। पोालार्ड  महज 4 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए।

IPL 2022 के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं ये 4 टीमें, सामने आए समीकरण

पांचवां विकेट   तिलक वर्मा  के रूप में गिरा जो 21 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के हाथों रन आउट हो गए।वहीं छठवा विकेट  डेनियल  सैम्स के रूप में गिरा जो  बिना खाता खोले लॉकी  फर्ग्यूसन का शिकार बने। वहीं टीम डेविड  ने  21 गेंदों में  2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली और  मरुगन अश्विन भी नाबाद रहे।गुजरात टाइंटस के लिए राशिद खान दो विकेट लिए, वहीं   लॉकी  फर्ग्यूसन अल्जारी जोसेफ और प्रदीप सांगवान को 1-1  विकेट मिला।

Share this story