Samachar Nama
×

IPL 2022 के प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं ये 4 टीमें, सामने आए समीकरण

1011-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2022  रोमांचक मोड़  पर आ  पहुंचा  है, जहां  टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है । लीग स्टेज के कुछ मैच ही अब बाकी रह गए हैं जो   प्लेऑफ की स्थिति को तय करेंगे। आईपीएल की दो टीमें प्लेऑफ से बाहर चुकी हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस  की टीम 8 और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सपरकिंग्स   7 मैच  हारकर बाहर हो चुकी  है।

IPL 2022 GT vs MI गुजरात टाइटंस और मुंबई  इंडियंस के मैच का LIVE  प्रसारण देखें यहां  
 

1011-111111

पर बाकी बची 8 टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर जंग देखने को मिल रही है। आईपीएल  की दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स ने  शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को  मजबूत किया । गुजरात टाइटंस की टीम ने   10 मैचों में  से  8 जीते हैं और वह अंक तालिका में  टॉप पर है।

Dream11 Prediction GT vs MI  किस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान, ऐसी होगी सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11
 

1011-111111

वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स  की टीम  7 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स और  आरसीबी की टीम 12-12 अंक के साथ    क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है। इन टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए कड़ी टक्कर हो सकती है ।

IPL 2022 GT VS MI गुजरात की भिड़ंत होगी मुंबई से, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

 IPL 2022: GT vs PBKS Highlights: “अब अच्छे दिन खत्म हुए, PBKS से हारने के बाद फैंस ने गुजरात टाइटंस को जमकर किया ट्रोल

क्योंकि  इन टीमों को      प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन -तीन मैच और जीतने होंगे।  अंक तालिका में टॉप  4 के बाद  सनराइजर्स हैदराबाद  के 10 अंक, पंजाब किंग्स के 10 , दिल्ली कैपिटल्स के 10   और केकेआर के 8 अंक हैं । ये  सभी टीमें 10 मैच खेल चुकी हैं .ऐसे में  टॉप चार में जगह बनाने के लिए  इन टीमों के बीच भी  संघर्ष होगा।प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों के   लिए नेट रन  रेट  भी बड़ी भूमिका निभा सकता है।
 

RCB VS CSK--01-11-1-11-13344611

Share this story