IPL 2022 DC vs PBKS पंजाब में धाकड़ खिलाड़ी होगी वापसी, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में 32 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। देखा जाए तो दोनों टीमों का मौजूदा सीजन के तहत मिला जुला प्रदर्शन रहा है। पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से तीन के तहत जीत दर्ज की ।
IPL 2022 DC vs PBKS के मैच में जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेले 5 मैचों में से दो में जीत दर्ज की ।पंजाब किंग्स की बात की जाए तो मयंक अग्रवाल के अलावा शिखर धवन एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं, वहीं टीम के पास जॉनी बेयरस्टो लियाम लिविंगस्टोन,जितेश शर्मा और शाहरुख खान है।वहीं गेंदबाजों में कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह हैं। ये खिलाड़ी दिल्ली के खिलाफ खेल सकते हैं। दिल्ली कैपटल्स की बात की जाए तो पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के रूप में ओपनिंग जोड़ी हैं।
IPL 2022 LSG vs RCB केएल राहुल के विकेट लेकर देखने को मिला ड्रामा, आखिरी मौके पर DRS से हुआ फैसला

मध्यक्रम में ऋषभ पंत , सरफराज खान , रोवमैन पॉवेल हैं। अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर हैं।वहीं गेंदबाजों में कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद हैं। दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं।
IPL 2022 Kl Rahul ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, इस मामले में Virat को पछाड़ा

ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की मैदान पर मजबूत प्लेइंग इलेवन उतरने वाली है। माना जा रहा है कि दिल्ली और पंजाब की निगाहें आज के मैच केतहत जीत पर ही रहने वाली हैं ताकि दो अंक अर्जित करके प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत किया जाएगा। बता दें कि ऋषभ पंत लगातार दूसरे सीजन में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं।वहीं मयंक अग्रवाल पहली बार पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं।

DC Predicted Playing XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह/सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
PBKS Predicted Playing XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

