IPL 2022 CSK vs SRH Highlights चेन्नई की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में 17 वें मैच के तहत शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई। डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की मौजूदा सीजन में लगातार चौथी हार रही और अब रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा गया।

मुकाबले की बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाने का काम किया। चेन्नई के लिए मोईन अली ने 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली । वहीं अंबाती रायडू ने 27 गेंदों में 4 चौके की दम पर 27 रनों की पारी खेली ।वहीं रविंद्र जडेजा ने 23, रितुराज गायकवाड़ ने 16 और रॉबिन उथप्पा ने 15 रन की पारी खेली।

हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए।वहीं भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेनेसन और मार्कराम ने 1-1 विकेट लिए।दूसरी ओर हैदराबाद ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 155 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया और वह प्लेयर ऑफ मैच भी बने ।
Harbhajan Singh ने बताया, क्यों IPL 2022 में CSK कर रही है संघर्ष

उन्होंने 50 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली ।वहीं केन विलियमसन ने 40 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 39 और निकोलस पूरन ने 5 रन बनाए।चेन्नई के लिए मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिए।
IPL 2022 RCB VS MI बैंगलोर-मुंबई के बीच टक्कर, जानिए पिच और मौसम का हाल

.@SunRisers win by 8 wickets to register their first win in #TATAIPL 2022.#CSKvSRH pic.twitter.com/aupL3iKv5v
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2022
IPL 2022 CSK vs SRH Highlights चेन्नई की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच, VIDEO

