Samachar Nama
×

Harbhajan Singh ने बताया, क्यों IPL 2022 में CSK कर रही है संघर्ष
 

IPL 2022 CSK vs SRH:  में शनिवार को चेन्नई का मुकाबला हैदराबाद से, दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स अपने  खराब प्रदर्शन को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा की  कप्तानी में टीम अपने शुरुआती तीन मैच गंवा चुकी है, वह हार की हैट्रिक लगा चुकी है।सीएसके  अंक तालिका में   नौंवे स्थान पर है । रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम को अपने चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से  शनिवार को भिड़ंना है।

 IPL 2022 RCB VS MI  बैंगलोर-मुंबई के बीच टक्कर, जानिए पिच और मौसम का हाल 
 


IPL 2022, इन 2 बड़ी टीमों को Harbhajan Singh ने दिया कमजोर करार, बताया कौन देगा उन्हें कड़ी टक्कर

पर इस मुकाबले से पहले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने  बताया कि    चेन्नई सुपरकिंग्स क्यों संघर्ष कर रही है। भज्जी ने सीएसके की कई कमियां उजागर की हैं।स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में बात करते हुए हरभजन सिंह ने  कहा, उनके साथ एक नहीं बल्कि दो समस्याएं हैं। पहले छह ओवर में गेंदबाजी  में उनके पास दीपक चाहर जैसा कोई गेंदबाज नहीं है जो उन्हें नई गेंद से शुरुआती विकेट दिला सके।

RCB vs MI बैंगलोर में होगी धाकड़ खिलाड़ी वापसी, दोनों टीमों की करेंगी बदलाव, ऐसा सकता है प्लेइंग XI

Harbhajan Singh--1.jpg

फिर पावरप्ले के बाद  7 से 15 ओवर के बीच उनके पास कोई स्पिनर नहीं है जो    उन्हें सफलता दिला सके। बता दें कि आईपीएल    के इस सीजन में चेन्नई  का  गेंदबाजी प्रदर्शन खराब रहा है और टीम ने तीन मैचों में से केवल दो  विकेट चटकाए हैं ।

IPL 2022 हार्दिक पांड्या ने रन आउट होने के बाद इस खिलाड़ी पर निकाला गुस्सा, देखें VIDEO

IPL 2022: धोनी और CSK के लिए अच्छी ख़बर, टीम में वापसी करेंगे इस दिन दीपक चाहर

हरभजन सिंह का  साथ ही यह भी मानना है कि रितुराज गायकवाड़ का फॉर्म भी टीम के लिए चिंता की बात है ।  बता दें कि     गायकवाड़ ने   पिछले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स को   तेज गेंदबाज दीपक चाहर की  कमी खल रही है और चोट के चलते  टीम से बाहर चल रहे हैं।इसके अलावा  महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व की  कमी भी  चेन्नई सुपरकिंग्स को खल रही है।

                             IPL 2022 CSK vs PBKS: 'धोनी ने चढा एक और पहाड', तो ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ CSK के नाम दर्ज, मैच में बने 13 आंकड़े

Share this story