Samachar Nama
×

IPL 2022 CSK vs PBKS जानिए कप्तान Ravindra Jadeja ने किसे ठहराया हार के लिए जिम्मेदार
 

ravindra jadeja got angry on shivam dube111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स   अच्छा प्रदर्शन नहीं कर  पा रही है। टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ बीते दिन  खेले गए  मैच में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा । चेन्नई सुपरकिंग्स की इस सीजन की यह    छठी हार रही है। हार के साथ ही   चेन्नई सुपरकिंग्स  के लिए प्लेऑफ की राह अब मुश्किल हो गई है।

IPL 2022 RCB vs RR बैंगलोर का सामना होगा राजस्थान से , जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 


ravindra jadeja got angry on shivam dube111

वैसे इन  सब  बातों के बीच   पंजाब किंग्स के  खिलाफ हार के बाद सीएसके के  कप्तान   रविंद्र जडेजा  ने बताया कि  मैच में उनकी टीम को क्यों शिकस्त मिली। रविंद्र जडेजा ने कहा कि   हमनें अच्छी शुरुआत की थी ।मुझे लगता है कि हमने मैच के आखिरी में 10-15   रन ज्यादा दे दिए।हमने अपनी रणनीति  पर सही से काम  नहीं किया । अंबाती  रायडू ने जबरदस्त  बल्लेबाजी की, लेकिन अगर हम उन्हें 175 रन तक   रोक लेते थे तो हमारे लिए अच्छा होता।

IPL 2022 RCB vs RR के बीच होगी टक्कर, जानिए कैसी हो सकता है पिच और मौसम का हाल

IPL 2022: ‘वो अभी भी मैच फिनिश कर सकते हैं दुनिया को ये पैगाम है’ जीत के बाद Ravindra Jadeja ने धोनी को लेकर दिया बयान

साथ जडेजा ने कहा कि   हम शुरुआत के छह ओवर में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं, हम यहां पीछे रह जा रहे हैं। हम मजबूती से वापसी करेंगे। मुकाबले में  चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया ।  पंजाब ने   शिखर धवन की नाबाद  88 रन कि पारी  के दम पर  20 ओवर में  4 विकेट पर 187 रन बनाए ।

IPL 2022 चेन्नई के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद फैंस को याद आए Suresh Raina, इन दो बल्लेबाजों को किया ट्रोल
 

IPL 2022 Ravindra Jadeja

वहीं इसके जवाब में सीएसके ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए।   अंबाती रायडू  ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए  39 गेंद पर 78 रनों की पारी तो खेली   लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।चेन्नई के लिए अब  करो या मरो की स्थिति हो गई है और उसे लीग के अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे तब जाकर ही वह  प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

dhoni jadeja

Share this story