Samachar Nama
×

IPL 2022  इस खिलाड़ी की गलती से Live मैच में आगबबूला हुए CSK के कप्तान Ravindra Jadeja, देखें VIDEO

ravindra jadeja got angry on shivam dube111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  खराब प्रदर्शन कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार को गुजरात के खिलाफ मैच में    3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के बल्लेबाज डेविड मिलर  और   राशिद खान ने दमदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई। वैसे  इस मुकाबले  के बीच एक घटना ऐसी भी देखने को मिली जब टीम के कप्तान रविंद्र  जडेजा शिवम दुबे की हरकत के कारण आगबबूला होते नजर आए और गेंदबाज ने भी अपना सिर पकड़ लिया।

IPL में नहीं मिला मौका तो Cheteshwar Pujara ने इस लीग में मचाया तहलका, ठोका दोहरा शतक
 


ravindra jadeja got angry on shivam dube111

मुकाबले में 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली गुजरात टाइटंस ने 87 रनों तक  अपने पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद  डेविड मिलर ने राशिद खान के साथ मिलकर मैच को अपने पाले में लाना शुरु किया । विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे  डेविड मिलर को  आउट करने का चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अच्छा मौका था, लेकिन जडेजा की वजह से सीएसके ने मौका गंवा दिया।

IPL 2022 GT vs CSK Umran Malik की  घातक गेंदबाजी से दिग्गज हुए गदगद, ऐसे दिया रिएक्शन

ravindra jadeja got angry on shivam dube111

बता दें कि घटना  गुजरात  टाइटंस की  पारी के 17 वें ओवर की है । डेविड मिलर सीएसके की जीत के बीच अंतिम    बाधा बन रहे थे  और डेविड  ब्रावो ने    मिलर को लगभग  पवेलियन  भेज दिया था ।ब्रावो के ओवर की   तीसरी  गेंद पर डेविड मिलर ने शॉट खेलते हुए गेंद  को मिस टाइम किया था जिसके बाद गेंद हवा में शिवम दुबे की तरफ गई। अगर यह कैच   शिवम दुबे लेते तो मैच का  रिजल्ट भी बदल सकता था।

IPL 2022 CSK vs GT घातक गेंदबाजी कर गुजरात के इस गेंदबाज ने तोड़ा रायडू का बैट, देखें VIDEO

ravindra jadeja got angry on shivam dube111

   माना जा रहा है कि शिवम दुबे को शायद मैदान पर लगी लाइट्स की वजह से गेंद नहीं दिख सकी थी , जिस वजह से उन्होंने कैच  करने का प्रयास नहीं किया । इस घटनाके बाद  दुबे की इस हरकत पर जहां एक तरफ कप्तान जडेजा  गुस्से में अपनी कैप को उतारर लाल-पीले नजर आए।वहीं गेंदबाज ने भी जल्द से जल्द फील्डिंग चेज करने को कहा।

ravindra jadeja got angry on shivam dube111


 

Share this story