Samachar Nama
×

IND vs WI, 2nd ODI Suryakumar Yadav ने बल्ले से दिखाया जलवा, खेल डाली तूफानी पारी
 

IND vs SA, Suryakumar Yadav की दूसरे ODI में जगह पक्की, इस खिलाड़ी को बैठना पडेगा बाहर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के  खिलाफ दूसरे वनडे मैच में   स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 83 गेंदों में  5 चौके की मदद से  64 रनों की पारी खेली। बता दें कि सूर्यकुमार यादव की इस पारी के दम पर   भारतीय टीम का  स्कोर  50 ओवर में  9 विकेट पर 237 रन  पहुंच पाया है।

IND vs WI, 2nd ODI  टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 238 रनों का लक्ष्य
 


IND vs SA, Suryakumar Yadav की दूसरे ODI में जगह पक्की, इस खिलाड़ी को बैठना पडेगा बाहर

बता दें कि सूर्यकुमार यादव  प्रतिभावान बल्लेबाज हैं । उन्होंने साबित कर दिया है कि वह टीम इंडिया के लिए मैच विनर हैं।सूर्यकुमार यादव काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं , उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपना दमदार प्रदर्शन करके दिखाया ।  सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं ।  

IPL 2022 Mega Auction का हिस्सा होंगे पाकिस्तान मूल के ये 3 तीन खिलाड़ी, लग सकती है बड़ी बोली

Suryakumar Yadav-1-1

आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी  के लिए सूर्यकुमार यादव अहम खिलाड़ी हैं।सूर्यकुमार  यादव को आईपीएल 2022 के लिए  मुंबई इंडियंस ने  रिटेन किया है।सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 11 टी  20 मैच  भी खेले हैं जिनमें उनके नाम 244 रन दर्ज हैं।

Chris Gayle का गरजा बल्ला , इस T20 लीग के मैच में खेली धुआंधार पारी

Prithvi Shaw Suryakumar Yadav

वहीं  आईपीएल में  115 मैचों में उन्होंने 2341 रन बनाए हैं।सूर्यकुमार यादव  भारत के लिए टी 20 और   वनडे प्रारूप में तो खेल रहे , लेकिन टेस्ट के तहत उन्हें मौका नहीं मिला है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर मध्यक्रम को मजबूत करने का काम ही किया है।बता दें कि   भारत और वेस्टइंडीज के बीत तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है । वनडे सीरीज के पहले मैच  के तहत भारत ने  6 विकेटसे जीत दर्ज की थी । वहीं  अब वह दूसरा वनडे मैच जीतकर  सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

Prithvi Shaw Suryakumar Yadav

Share this story