Samachar Nama
×

IND vs WI, 2nd ODI  टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 238 रनों का लक्ष्य
 

IND vs WI, 2nd ODI

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच  दूसरा वनडे मैच  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  खेला जा रहा है।  मुकाबले में  वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया  है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए  टीम इंडिया ने निर्धारित 50  ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाने का काम किया।

IPL 2022 Mega Auction का हिस्सा होंगे पाकिस्तान मूल के ये 3 तीन खिलाड़ी, लग सकती है बड़ी बोली
 


IND vs WI LIVE Score, रोहित शर्मा के विकेट के बाद ऋषभ पंत और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला, IND 22/1

भारत ने दूसरे वनडे मैच  में प्रयोग किया, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत  की  ओपनिंग जोड़ी मैदान पर  उतरी। हालांकि यह नई ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही ।  रोहित  शर्मा महज 5 रन बना सके और   ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए ।भारत के लिए  सबसे बड़ी पारी   सूर्यकुमार यादव ने खेली ।

Chris Gayle का गरजा बल्ला , इस T20 लीग के मैच में खेली धुआंधार पारी

IND VS WI, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ बुरी तरह फंसे Yuzvendra Chahal के जाल में, डाली थी इनकी सलाह पर ख़ास गेंद

उन्होंने 83 गेंदों में  5 चौके   की मदद से  64 रनों की पारी खेली । केएल राहुल ने  48 गेंदों में 4 चौके  और दो छक्के की मदद से  49 रन की पारी खेली । वहीं  वाशिंगटन सुंदर ने 41 गेंदों में 24 रन की पारी खेली और   दीपक   हुड्डा ने  25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली।  वेस्टइंडीज के लिए    अल्जारी जोसेफ  और ओडिन स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए।

Justin Langer के इस्तीफे पर कंगारू कप्तान Pat Cummins ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

ind vs wi live-11444

वहीं केमोर रोच  , जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फबियन एलेन 1-1 विकेट लिए। बता दें कि भारत ने पहले वनडे मैच के तहत 6 विकेट से जीत दर्ज की थी । टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।दूसरी ओर वेस्टइंडीज  टीम  की निगाहें   वापसी रहने वाली है। कैरेबियाई टीम के लिए  करो या मरो जंग है। वेस्टइंडीज को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत  दर्ज करनी होगी।

ind vs wi live-11444

Share this story