Samachar Nama
×

IPL 2022 Mega Auction का हिस्सा होंगे पाकिस्तान मूल के ये 3 तीन खिलाड़ी, लग सकती है बड़ी बोली
 

IPL 2022, कोई भी टीम नहीं लगाएगी इस खिलाड़ी पर बोली, लगभग करियर खत्म होना पक्का

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022के लिए  मेगा  ऑक्शन का आयोजन 12 और  13 फरवरी को होना है । नीलामी के लिए 12  खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया  था जिसमें  590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट  किया गया है। मेगा नीलामी में अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, आयरलैंड, न्‍यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्‍टइंडीज, जिंबाब्‍वे, नामीबिया, स्‍कॉटलैंड और अमेरिका जैसे देश के खिलाड़ी    हिस्सा बनेंगे। हालांकि नीलामी में पाकिस्तानी क्रिकेटर  नजर नहीं आएंगे क्योंकि बीसीसीआई उन्हें आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं देता है।  भारत और पाकिस्तान के बीच    संबंध अच्छे नहीं हैं और  इसलिए पाकिस्तान क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। हालांकि   कुछ पाकिस्तानी मूल  के क्रिकेटर हैं जो मेगा  ऑक्शन  का हिस्सा बनेंगे।

Chris Gayle का गरजा बल्ला , इस T20 लीग के मैच में खेली धुआंधार पारी
 

imran tahir csk

इमरान ताहिर-दक्षिण अफ्रीका के लेग  स्पिनर   इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ  है।  इमरान ताहिर  42 साल के हैं और वह नीलामी  में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इमरान ताहिर अब तक दिल्‍ली कैपिटल्‍स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं।  आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए   इमरान ताहिर ने  पर्पल कैप जीती थी।

Justin Langer के इस्तीफे पर कंगारू कप्तान Pat Cummins ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
 

usman khawaja

उस्मान ख्वाजा    - पाकिस्तान मूल के    ऑस्ट्रेलिया के  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा भी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे।  आईपीएल में उस्मान ख्वाजा राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं । ख्वाजा को    मेगा नीलामी में कई फ्रेंचाइजी खरीदना चाहेंगी।

Virat Kohli ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, सचिन, धोनी, अजहर व युवराज के क्लब में हुए शामिल 
 

11

अली खान -   बता दें कि अली खान  अमेरिका के  खिलाड़ी हैं। लेकिन दाएं हाथ के  तेज गेंदबाज पाकिस्तान में बड़े हुए  और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अमेरिका के लिए खेलते हैं । पिछले आईपीएल सीजन में     अली खान रिप्लेसमेंट  खिलाड़ी के रूप में केकेआर के साथ जुड़े थे, लेकिन  वह डेब्यू नहीं कर सके थे।

IPL 2022, वेस्टइंडीज के इस घातक खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में RCB की होंगी नज़रें, पलट देता है पलक झपकते ही मैच

Share this story