IND vs SL: गुवाहाटी में Virat Kohli ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड कर लिया अपने नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में शतक जड़कर विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन बनाए।इस दौरान 12 चौके और एक छक्का भी उनके बल्ले से निकला । विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में पहले वनडे मैच में शतक जड़ते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 73 शतक जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
विराट कोहली ने इसी के साथ ही सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में पहले वनडे मैच में शतक जड़ते ही भारत की धरती पर 20 वनडे शतक पूरा कर लिए हैं।इस मामले में ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।सचिन ने भारत की धरती पर 164 वनडे मैचों में 20 शतक जड़े हैं।
Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले
विराट कोहली ने भारत की धरती पर महज 102 वनडे मैचों में 20 शतक जड़ने का कारनामा किया। उन्होंने सचिन पीछे छोड़ दिया है। विराट ने भारत की धरती पर सबसे तेज 20 वनडे शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर पीछे छोड़ दिया है।
श्रीलंका के खिलाफ कप्तान Rohit Sharma ने खेली तूफानी पारी, लेकिन नहीं जड़ पाए शतक
गौरतलब हो कि विराट कोहली के नाम अब टेस्ट, वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के मिलाकर कुल 73 शतक हो गए हैं। आपको बता दें कि विराट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज है।तीसरे नंबर पर कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 71 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के साथ हैं।वैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं।विराट कोहली जिस तरह अपने पुराने रंग में लौटे हैं, वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।