IND vs SL: पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए बोझ बना ये खिलाड़ी, अगले मुकाबले में कटेगा पत्ता
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। गुवाहाटी में पहले वनडे मैच के तहत श्रेयस अय्यर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी लेकिन उन्होंने अपने बल्ले से जलवा नहीं दिखाया और वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।श्रेयस अय्यर टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे , लेकिन वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके।
Virat Kohli हैं पूरी तरह तैयार, हर हाल में टूटेगा Sachin Tendulkar का सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी,लेकिन इसके बावजूद धाकड़ बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सका ।श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन की पारी का योगदान दिया।इस पारी में श्रेयस अय्यर ने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। इस खराब प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर पर अब तलवार लटक गई है दरअसल यह खिलाड़ी पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम पर बोझ बना है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा आप बड़ा फैसला ले सकते हैं।
Team India ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
सीरीज के दूसरे मैच से श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है । वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव पर श्रेयस अय्यर को तरजीह दी, लेकिन इंडिया के कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ।
IND vs SL: गुवाहाटी में Virat Kohli ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड कर लिया अपने नाम
ऐसे में माना जा सकता है कि रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर को बाहर करके सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं।गौरतलब हो कि श्रेयस अय्यर प्रतिभवान खिलाड़ी हैं । पिछले साल यानि 2022 में श्रेयस अय्यर ने यादगार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पिछले साल 17 वनडे मैचों में 724 रन बनाए थे श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 40 वनडे मैच खेले हैं,जिनमें वह 47.42 की औसत और 96.31की स्ट्राइक रेट से1565 रन बना चुके हैं।दो शतक और 14 अर्धशतक उन्होने जड़े हैं।