Virat Kohli हैं पूरी तरह तैयार, हर हाल में टूटेगा Sachin Tendulkar का सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 45 वां शतक जड़कर तहलका मचा दिया। श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली । उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। रनमशीन विराट कोहली के 45 वें वनडे शतक के आने के साथ ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड खतरे में आ गया है।
Team India ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
बता दें कि वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। विराट कोहली अब सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं । विराट कोहली अब सचिन के शतकों के करीब पहुंच गए हैं।बता दें कि वनडे में सचिन को शतकों के मामले पीछे छोड़ने के लिए विराट कोहली को 5 शतकों दरकार है। माना जा रहा है कि विराट कोहली इस साल सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।
IND vs SL: गुवाहाटी में Virat Kohli ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड कर लिया अपने नाम
गौरतलब हो कि विराट कोहली हाल ही शानदार फॉर्म में लौट आए हैं । उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 2 साल के लंबे इंतेजार पर बाद वनडे में शतक लगाया था।इससे पहले 2020 और 2021 में उनके बल्ले से वनडे में कोई शतक नहीं निकला था।
विराट कोहली ने साल 2023 की शुरुआत में ही शतक लगाने का कारनामा कर दिया है। बता दें कि इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन भी होना है।ऐसे में विराट कोहली के पास काफी मैच होंगे ।यही वजह हैकि वह आसानी से सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।