Samachar Nama
×

IND vs SL  : इन दो खिलाड़ियों के लिए बुरी ख़बर, कप्तान हार्दिक पांड्या Playing XI में नहीं देंगे मौका
 

ind vs sl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है।टी 20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा।  इस सीरीज के तहत दो ऐसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है। दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल दोनों की ही भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है ।

IND vs SL: पहले टी 20 के लिए ओपनिंग के 4 दावेदार, कप्तान हार्दिक पांड्या किसे देंगे मौका 
 

ind vs sl-1--11111

बता दें कि अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर दोनों ही बल्लेबाजी के साथ घातक स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं।ऐसे में इन खिलाड़ियों पर दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल को तवज्जो नहीं मिलेगा। माना जा रहा है कि दीपक हुड्डा और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी 20 सीरीज में बेंच गर्म करनी होगी साथ खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा।युजवेंद्र चहल के अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने पिछली 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में केवल 10 विकेट ही हासिल कर पाए हैं।

Rishabh Pant के एक्सीडेंट पर ऐसा था Ishan Kishan का रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल 
 

india vs pakistan playing 11,india vs sri lanka t20 playing 11,india vs sri lanka 1st t20 playing 11,india vs sri lanka playing 11,ind vs sl playing 11,sl vs ind playing 11,ind vs sl 1st t20 playing 11,ind playing 11,india playing 11,ind playing 11 vs sl,ind vs pak playing 11,ind vs nz playing 11,ind vs sl t20 playing 11,india playing 11 for t20 world cup 2022,ind vs sl playing 11 2023,ind playing 11 vs sl 2023,ind vs pak playing 11 2022

 पिछली चार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तो ऐसा भी हुआ है कि चहल एक भी विकेट चटकाने में सफल नहीं हो पाए हैं।स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर के जोड़ीदार अक्षर पटेल होंगे।टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नंबर 7 पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह पक्की है।

Team India के खिलाफ मिली इस जीत को Babar Azam ने बताया स्पेशल, जानिए क्या कुछ कह दिया
 

IND vs WI ODI, मैन आफ द मैच जीतने वाले Yuzvendra Chahal का बडा खुलासा, कहा इन 2 खिलाडीयों की वजह से मिली सफलता

नंबर 8 पर ऑलराउंडर पटेल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी और अक्षर पटेल लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करेंगे। युजवेंद्र चहल और दीपक  हुड्डा के लिए यह बड़ा झटका ही होगा कि वह टी 20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि टी 20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में  स्टार क्रिकेटरों को मौका दिया  गया है।
 

Deepak Hooda--111111111111.GIF

Share this story