IND vs SL : इन दो खिलाड़ियों के लिए बुरी ख़बर, कप्तान हार्दिक पांड्या Playing XI में नहीं देंगे मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है।टी 20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज के तहत दो ऐसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है। दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल दोनों की ही भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है ।
IND vs SL: पहले टी 20 के लिए ओपनिंग के 4 दावेदार, कप्तान हार्दिक पांड्या किसे देंगे मौका

बता दें कि अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर दोनों ही बल्लेबाजी के साथ घातक स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं।ऐसे में इन खिलाड़ियों पर दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल को तवज्जो नहीं मिलेगा। माना जा रहा है कि दीपक हुड्डा और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी 20 सीरीज में बेंच गर्म करनी होगी साथ खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा।युजवेंद्र चहल के अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने पिछली 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में केवल 10 विकेट ही हासिल कर पाए हैं।
Rishabh Pant के एक्सीडेंट पर ऐसा था Ishan Kishan का रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल

पिछली चार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तो ऐसा भी हुआ है कि चहल एक भी विकेट चटकाने में सफल नहीं हो पाए हैं।स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर के जोड़ीदार अक्षर पटेल होंगे।टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नंबर 7 पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह पक्की है।
Team India के खिलाफ मिली इस जीत को Babar Azam ने बताया स्पेशल, जानिए क्या कुछ कह दिया

नंबर 8 पर ऑलराउंडर पटेल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी और अक्षर पटेल लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करेंगे। युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा के लिए यह बड़ा झटका ही होगा कि वह टी 20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि टी 20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में स्टार क्रिकेटरों को मौका दिया गया है।


