Samachar Nama
×

Rishabh Pant के एक्सीडेंट पर ऐसा था Ishan Kishan का रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल 
 

ishan -pant0--1333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भीषण कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे।ऋषभ पंत के इस हादसे से क्रिकेट  वर्ल्ड को भी सदमा लगा ।ऋषभ पंत के हुए इस हादसे से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी गहरा सदमा लगा था। ऋषभ पंत की एक्सीडेंट की ख़बर जब ईशान किशन को मिली थी तब उनका कैसा रिएक्शन रहा था, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Team India के खिलाफ मिली इस जीत को Babar Azam ने बताया स्पेशल, जानिए क्या कुछ कह दिया

"ishan -pant0--1333555111111111" "ishan -pant0--13335551111" "ishan -pant0--1333555" "ishan -pant0--"

बता दें कि रणजी में झारखंड के लिए खेल रहे ईशान किशन जब फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे, तब ही फैंस ने उन्हें पंत की एक्सीडेंट की जानकारी दी थी। सेल्फी लेने के दौरान ही फैंस ने ईशान किशन को जानकारी दी कि पंत कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं ।यह सुनकर ईशान को भरोसा नहीं हुआ।लेकिन इसके बाद फैंस ने फिर जोर देकर कहा।पंत के कार दुर्घटना में घायल होने की ख़बर सुनकर ईशान दंग रह गए।

KL Rahul को लेकर हुई भविष्यवाणी, SL के खिलाफ ODI प्लेइंग XI से होंगे बाहर

"ishan -pant0--1333555111111111" "ishan -pant0--13335551111" "ishan -pant0--1333555" "ishan -pant0--"

सोशल मीडिया पर ईशान किशन के रिएक्शन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।गौरतलब हो कि ऋषभ पंत जब दिल्ली से रुड़की जा रहे थे।इस दौरान मोहम्मदपुर जट के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई।इस भीषण सड़क हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए।

IND VS SL: वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टी20, जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया रिकॉर्ड 

"ishan -pant0--1333555111111111" "ishan -pant0--13335551111" "ishan -pant0--1333555" "ishan -pant0--"

प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें रुड़की के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।फिर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां स्कैन के बाद पता चला कि पंत के माथे पर दो कट आए हैं।इसके अलावा उनके पैर  ,पीट कलाई और अंगूठे में भयंकर चोटें हैं।यही नहीं ऋषभ पंत  को दाहिने हाथ का लिगामेंट फट गया है।हालांकि मैक्स अस्पतालें पंत की हालात में तेजी से सुधार हो रहा है।  

"ishan -pant0--1333555111111111" "ishan -pant0--13335551111" "ishan -pant0--1333555" "ishan -pant0--"


 

Share this story