Samachar Nama
×

Team India के खिलाफ मिली इस जीत को Babar Azam ने बताया स्पेशल, जानिए क्या कुछ कह दिया
 

IND  VS PAK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड   ने नए साल के पहले दिन एक वीडियो अपने आधिकारिक  यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान  बाबर आजम ने साल 2022 की यादों को ताजा किया। इस दौरान ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ एशिया कप की जीत को सबसे खास टी20 जीत बताया है।


KL Rahul को लेकर हुई भविष्यवाणी, SL के खिलाफ ODI प्लेइंग XI से होंगे बाहर
 

babar-1--11

वीडियो में  बाबर आजम ने टी 20 और टेस्ट में अपनी पसंदीदा जीत के बारे में बात की है। बाबर आजम ने कहा , एशिया कप में हमने जो इंडिया से मैच जीता, वो काफी अहम मैच था और काफी करीबी  मुकाबला हुआ।तो वो मैच जिस तरह से हमने जीता वो काफी शानदार था। दूसरा, टेस्ट मैच जो हमने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 350 के करीब चेज किया था वो मेरे लिए काफी खास पल था।पिच काफी कठिन थी और गेंद घूम रहा था।

IND VS SL: वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टी20, जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया रिकॉर्ड 

Babar Azam --1111

अब्दुला ने वहां जिस तरह से बल्लेबाजी की और मैच निकाल ले गया। वो मेरे लिए अच्छी यादें हैं। साथ ही बाबर आजम ने कहा, हमारे लिए यह साल सफेद गेंद  वाली क्रिकेट में अच्छा रहा है । प्रत्येक खिलाड़ी और टीम ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है, जब एक खिलाड़ी अच्छा करता है तो टीम ऊपर जाने लगती है ।

Rishabh Pant की हेल्थ पर बड़ा अपडेट, ICU से प्राइवेट रूम में किए गए शिफ्ट

Babar Azam

आगे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा,  टेस्ट क्रिकेट में हमारा ये साल अच्छा नहीं रहा ।बड़ी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है।साल2022 में पाकिस्तान ने  घरेलू धरती पर लगातार टेस्ट मैच हारे हैं ।इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में तो पाकिस्तान का घरेलू धरती पर सूफड़ा साफ किया।

Babar Azam T20 World Cup: 1992, इमरान खान और हार के सवाल पर… आग बबुला हुए बाबर आजम, कहा...

Share this story