Samachar Nama
×

IND vs SL 2nd ODI: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल 
 

IND vs SL 2nd ODI-1--111166666

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका दूसरे वनडे मैच के तहत कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर आमने -सामने होंगे।दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1.30 बजे से 12 जनवरी को खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज के पहले मैच के तहत टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज की थी।अब वह दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

IND vs SL:  पहले वनडे में नहीं मिला था मौका, अब Ishan Kishan के स्पोर्ट में उतरा ये दिग्गज
 

IND vs SL 2nd ODI-1--111166666

 बता दें  कि दूसरे वनडे मैच से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। मौसम विभाग की माने तो मैच के दिन कोलकाता में गर्मी में रहेगी। गुरुवार को दिन में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।वहीं रात के समय तापमान में गिरावट आएगी। तापमान नीचे गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।मैच के दिन कोलकाता में बारिश की कोई संभावना नहीं  है और ऐसे में पूरे ओवर का खेल देखने को मिलेगा।

दूसरे वनडे में Devon Conway ने की रनों की बरसात, पाक गेंदबाजों की जमकर की ठुकाई

IND vs SL: “मैं हमेशा नहीं खेल सकता”, 73वें शतक के बाद  विराट कोहली ने भावुक होकर दिया जल्द संन्यास लेने का संकेत

पिच की बात करें तो कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स की पिच बैटिंग के अनुकूल मानी जाती है।इस मैदान की छोटी बाउंड्रियां बल्लेबाजों को फायदा देती हैं।ईडन गार्डन्स की स्क्वायर बाउंड्री की लंबाई 66 मीटर है। वहीं स्ट्रेट साइड की बाउंड्री की लंबाई 69 मीटर है। इस कारण ही यहां हाईस्कोरिंग मैच  देखने को मिलते  हैं।

IND vs SL: ईडन गार्डन्स में Virat Kohli के निशाने पर होगा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इतने रनों की है दरकार 

IND vs SL 2nd ODI-1--111166666

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस मैदान पर ही श्रीलंका के  खिलाफ दोहरा शतक जड़ चुके हैं। वहीं विराट कोहली का भी बल्ला इस मैदान पर जमकर चलता है।माना जा रहा है कि दूसरे वनडे मैच के तहत ईडन गार्डन्स  के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने मिल सकता है ।पहले मैच के तहत ही जहां  विराट कोहली ने शतक जड़ा था।वहीं रोहित शर्मा और  शुभमन गिल  ने अर्धशतक  लगाए थे।कहीं ना कहीं भारतीय बल्लेबाज अच्छी लय में हैं।

IND vs SL--1111-1---11-111

Share this story