दूसरे वनडे में Devon Conway ने की रनों की बरसात, पाक गेंदबाजों की जमकर की ठुकाई
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में डेवोन कॉनवे बल्ले से कमाल नहीं कर सके थे।लेकिन दूसरे वनडे मैच के तहत उन्होंने अब रनों की बरसात की । कराची में दूसरे वनडे मैच के तहत पाकिस्तान के खिलाफ डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और वह टी 20 के अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आए।
ICC ODI Ranking में Virat Kohli ने मचाई खलबली, जानिए Rohit Sharma का हाल
डेवोन कॉनवे ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए।इस दौरान 13 चौके और एक छक्का भी जड़ा।बता दें कि सीरीज के पहले वनडे मैच में डेवोन कॉनवे गोल्डन डक का शिकार हो गए थे। पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था ।
IND vs SL: ईडन गार्डन्स में Virat Kohli के निशाने पर होगा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इतने रनों की है दरकार
वहीं दूसरे वनडे मैच में डेवोन कॉनवे ने नसीम शाह के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी की और जमकर रन भी बनाए, हालांकि शतक लगाने के बाद 30वें ओवर में वो नसीम की गेंद पर ही बोल्ड हुए। दूसरे वनडे मैच के तहत केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने मैच में न्यूजीलैंड की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
IND vs SL की जारी वनडे सीरीज के बीच आई बुरी ख़बर, ये स्टार घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल
कीवी टीम के बल्लेबाज फिन एलन जल्द आउट हो गए थे।इसके बाद कॉनवे का साथ निभाने के लिए केन विलियमसन मैदान पर आए। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई। केन विलियमसन ने 85 रन की पारी का योगदान दिया। बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपने इन बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर 49.5 ओवर में 261 रन बनाने का काम किया। न्यूजीलैंड की निगाहें दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ वापसी पर है।सीरीज के पहले मैच कीवी टीम को हार मिली थी और ऐसे में उसके लिए करो या मरो की जंग है।