Samachar Nama
×

IND vs SL की जारी वनडे सीरीज के बीच आई बुरी ख़बर, ये स्टार घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल

dilshan --1-11-166

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है।वनडे सीरीज  के पहले मैच  के तहत भारत ने 67 रनों से जीत दर्ज की थी।वहीं अब  दूसरा वनडे मैच  कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 12 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम का एक  घातक खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

T20I क्रिकेट में Suryakumar Yadav ने स्थापित किया ये कीर्तिमान, विराट भी छूट गए पीछे
 


dilshan --1-11-166888833333378888.JPG

गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलशान मदुशंका चोटिल हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर पर इस खिलाड़ी को  लेकर अपडेट दिया है ।माना जा रहा है कि दिलशान मदुशंका चोट की वजह से अब दूसरे वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं ।श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि ,टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद दिलशान मदुशंका को लेकर फैसला किया जाएगा।

Umran Malik ने फिर अपनी स्पीड से चौंकाया, इतनी रफ्तार से की घातक गेंदबाजी

dilshan --1-11-166888833333378888.JPG

दिलशान मदुशंका की चोट पर अपडेट देते हुए  श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, दिलशान मदुशंका का दायां कंधा वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान डिसलोकेट हो गया। वे ऐक्सरे और एमआरआई के लिए भेजे गए हैं।इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर उनको लेकर फैसला किया जाएगा।

IND vs SL: रोहित एंड कपनी की नजरें सीरीज जीतने पर, ईडन गार्डन में खेला जाएगा दूसरा वनडे, कैसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड

dilshan --1-11-166888833333378888.JPG

वैसे श्रीलंका के लिए राहत की बात यह है कि दूसरे खिलाड़ी चमिका करूणारत्ने दूसरे वनडे में वापसी कर सकते  हैं। जानकारी के लिए बता दें कि करुणारत्ने  वनडे के टॉस से ठीक पहले चोटिल हो गए थे, उनके ऊपर लिप पर चोट लगी थी और अब तीन टांके लगे हैं,लेकिन वे दूसरे वनडे में खेल सकते हैं। दिलशान मदुशंका ने भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी और 3 मुकाबलों में 5 विकेट लिए थे।ऐसे में अगर वह दूसरे नडे से  बाहर होते हैं तो लंकाई टीम के लिए  यह बड़ा झटका होगा।

dilshan --1-11-166888833333378888.JPG

Share this story