Samachar Nama
×

IND vs SL: ईडन गार्डन्स में Virat Kohli के निशाने पर होगा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इतने रनों की है दरकार 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं ।उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली।विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली, उनके बल्ले से वनडे का 45 वां और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 73 वां शतक जड़ा।विराट की पारी के दम पर टीम इंडिया को मुकाबले में  67 रनों से जीत मिली । भारत और  श्रीलंका के बीच अब दूसरा वनडे मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

IND vs SL की जारी वनडे सीरीज के बीच आई बुरी ख़बर, ये स्टार घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल
 


Sachin Tendulkar Virat kohli

 

इस मैच के तहत भी विराट कोहली दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। वैसे दूसरे वनडे  मैच में ईडन गार्डन्स के मैदान पर विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड रहेगा।श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत खेलते हुए विराट कोहली का सचिन तेंदुलर का  रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बता दें कि फिलहाल कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

T20I क्रिकेट में Suryakumar Yadav ने स्थापित किया ये कीर्तिमान, विराट भी छूट गए पीछे

Virat-==1=111

सचिन ने  इस  मैदान पर 12 वनडे पारियों में 486 रन बनाए हैं। इस मामले में विराट कोहली उनसे काफी दूर हैं।ऐसे में दूसरे वनडे मैच के तहत विराट कोहली के लिए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा । विराट कोहली का 171 रन की दरकार है तब जाकर ही वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।

Umran Malik ने फिर अपनी स्पीड से चौंकाया, इतनी रफ्तार से की घातक गेंदबाजी

Virat-1-1111111111111444433333.JPG

सचिन तेंदुलकर ने ईडन गार्डन्स में 12 पारियों  में एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ने का काम किया।ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 पारियों में 326 रन बनाए हैं । इस दौरान विराट ने  एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े। इस सूची में विराट से आगे दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरद्दीन  332 रनों के साथ मौजूद हैं।वहीं  श्रीलंका के अरविद डिसिल्वा 306  रन  के साथ चौथे और  रोहित शर्मा 271रन के साथ पांचवें नंबर पर  मौजूद हैं।

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

Share this story