Samachar Nama
×

IND vs SA 4th T20 क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
 

rca--1-1

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के  बीच चौथा टी 20 मैच 17 जून को   राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट  एसोसिएशन स्टेडियम में   खेला जाएगा।  राजकोट में पिछले चार दिन से बारिश हो रही है । ऐसे में  भारत और  दक्षिण अफ्रीका  के बीच होने वाले चौथे टी 20 मैच  पर  बारिश  का साया रहने वाला है।

IND vs SA चौथे T20 में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 
 


INDVSSA 11111111111.GIF

पिछले कुछ दिनों   से रोज बारिश    होने की वजह से राजकोट में कई जगह जल भराव  हो गया है। शुक्रवार को बारिश न के बराबर हुई  लेकिन कई जगहों पर  बारिश ज्यादा हुई।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी 20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।इस दिन  दोपहर में  मौसम अच्छा रहेगा ,लेकिन मैच के दौरान  बारिश होने की संभावना है।

IND vs SA  टीम इंडिया का राजकोट में है ऐसा प्रर्दशन, जानकर कप्तान ऋषभ पंत होंगे खुश

INDVSSA 11111111111.GIF

 सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में  भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में   टीम  इंडिया की जीत की संभावना भी बनी हुई है।   राजकोट के इस मैदान पर  तीन टी 20 मैच खेले गए हैं। 2 बार पहले गेंदबाजी करने वाली  टीम को जबकि  एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है ।  

ENG vs IND 5th Test इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं Cheteshwar Pujara, जानिए आखिर क्यों

INDVSSA 11111111111.GIF

इस मैदान पर पहली    पारी में औसत स्कोर 183 और दूसरी पारी में औसत स्कोर 170 रन रहा है। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 202 और सबसे कम स्कोर  196 रन डिफेंड किया गया है।सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है । ऐसे में  सीरीज  के चौथे मुकाबले में भी टीम  इंडिया के सामने मुश्किलें  रहने वाली हैं।भारतीय टीम टी 20 सीरीज में  1-2 से पीछे चल रही है ।भारत को  आज यहां जीत मिलती है तो वह सीरीज में बराबरी कर पाएगी।

 ऑस्ट्रेलिया के Steffan Nero ने रचा इतिहास, वनडे अंतर्राष्ट्रीय में जड़ा तिहरा शतक
 

INDVSSA 11111111111.GIF

Share this story