Samachar Nama
×

IND vs SA चौथे T20 में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 
 

IND vs SA 3rd T20I11116611

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका  चौथे टी 20 मैच के तहत 17 जून को आमने -सामने होंगी। मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम  1-2 से आगे चल रही है ।ऐसे में चौथे मैच में जीत हासिल करना   बेहद जरूरी है । इसी के चलते टीम इंडिया  की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IND vs SA  टीम इंडिया का राजकोट में है ऐसा प्रर्दशन, जानकर कप्तान ऋषभ पंत होंगे खुश
 

IND VS SA: ‘करो या मरो’ वाले मैच में हीरो बनकर सामने आए ये 3 खिलाड़ी, जिनकी बदौलत Team India ने जीता तीसरा T20 मैच

ओपनिंग जोड़ी की बात की  जाए तो   रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ही पारी की शुरुआत करेंगे ।दोनों  खिलाड़ियों ने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। मध्यमक्रम    की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह  दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है ।

ENG vs IND 5th Test इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं Cheteshwar Pujara, जानिए आखिर क्यों
 

IND VS SA: ‘करो या मरो’ वाले मैच में हीरो बनकर सामने आए ये 3 खिलाड़ी, जिनकी बदौलत Team India ने जीता तीसरा T20 मैच

बता दें कि मौजूदा सीरीज में  श्रेयस अय्यर का फ्लॉप शो रहा है। हार्दिक पांड्या    और  कप्तान ऋषभ पंत मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं दिनेश कार्तिक नंबर  6 पर फिनिशर का रोल अदा करते हैं । नंबर 7  पर अक्षर पटेल  एक ऑलराउंडर के तौर पर फिर जिम्मेदारी उठाएंगे।

 ऑस्ट्रेलिया के Steffan Nero ने रचा इतिहास, वनडे अंतर्राष्ट्रीय में जड़ा तिहरा शतक
 

IND VS SA: ‘करो या मरो’ वाले मैच में हीरो बनकर सामने आए ये 3 खिलाड़ी, जिनकी बदौलत Team India ने जीता तीसरा T20 मैच

स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार  फिर स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।  टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी लाइन अप में हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के साथ इस बार  आवेश खान की जगह उमरान मलिक को मौका मिल सकता है ।आवेश  का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं  रहा , वहीं उमरान  को अभी भी  अपने डेब्यू   मैच का इंतेजार है। सीरीज  के अब दो मैच बचे हैं । ऐसे में चौथे मैच के तहत  उमरान मलिक के डेब्यू करने की संभावना है।चौथे मैच में भारतीय टीम के लिए करो या मरो की जंग रहने वाली है।
 

IND vs SA 3rd T20I11116611111111

चौथे टी 20 मैच के लिए भारत का संभावित प्लेइंग XI-- ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक

Share this story