Samachar Nama
×

IND vs SA 2nd ODI बारिश की भेंट चढ़ेगा दूसरा वनडे, मैच से पहले जानिए ताजा मौसम रिपोर्ट

ind vs sa

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों  की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला गया। पहला वनडे मैच बारिश से प्रभावित रहा था और इस वजह से मैच 40-40 ओवर का खेला गया।  मुकाबले में  भारतीय टीम को 9रनों से हार भी मिली। भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच के तहत  रांची  में आमने -सामने होंगी ।

Mohammad Rizwan के समर्थन में आया ये दिग्गज, आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब
 


IND--1111-11.PNG

मुकाबले से पहले बड़ा सवाल है कि क्या दूसरे वनडे मैच के तहत भी बारिश ख़लल डालेगी ? रांची के पिच पर जीत दर्ज करने का भारतीय टीम के पास अच्छा मौका होगा।लेकिन रविवार मौसम का हाल क्रिकेट फैंस को निराश कर सकता है ।रविवार को रांची में 25 प्रतिशत  बारिश होने की संभावना है ।

IND vs SA  धोनी के घर में खेला जाएगा दूसरा वनडे, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड

ind vs sa----110--11-1--11233.JPG

मैदान पर 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी ।सुबह  और दोपहर से ही बारिश की संभावना है ।हालांकि बीच में बारिश रुकेगी लेकिनआसामान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की माने तो  मैच के दिन दोपहर 3 बजे के आसपास बारिश शुरु हो सकती है और रात 11 बजे  तक जारी  रह सकती है।ऐसे में खेल का होना मुश्किल लग रहा है ।

Sourav Ganguly की BCCI अध्यक्ष पद से छुट्टी तय, यह दिग्गज खिलाड़ी लेगा जगह उनकी

ind vs sa----110--11-1--11233.JPG

दूसरे वनडे मैच का  टाइमिंग  1.30 बजे के निर्धारित  है, वहीं मैच में टॉस करीब  आधे घंटे पहले हो  जाएगा।पहले  वनडे मैच में  करारी हार के  साथ ही टीम इंडिया के लिए अब करो या मरो की जंग है।टीम इंडिया को  सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे वनडे मैच के तहत हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।सीरीज का दूसरा मैच  भारत के लिए अब काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

ind vs sa----110--11-1--11233.JPG

Share this story