Samachar Nama
×

IND vs ENG Rohit Sharma ने बतौर कप्तान तोड़ा Virat Kohli बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा

vIRAT Rohit Sharma T20

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  रोहित शर्मा की  कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले टी 20 मैच के  तहत इंग्लैंड को 50 रनों से मात देने का  काम किया है। मुकाबले मे रोहित  शर्मा ने  14 गेंदों में 24 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके भी लगाए।इस छोटी से पारी से ही रोहित शर्मा ने  खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।रोहित  शर्मा  सबसे तेज एक हजार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले  भारतीय  कप्तान  बन गए हैं ।

Happy Birthday Sourav Ganguly 50 साल के हुए सौरव गांगुली, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें
 


rohit t20 sad

उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान   विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने 30 पारियों में एक हजार रन बनाए, जबकि रोहित ने  29 पारियों में  यह उपलब्धि हासिल कर ली । बता दें कि रोहित का ओवर ऑल टी 20  रिकॉर्ड भी  प्रभावी रहा है ।

IND vs ENG Hardik Pandya ने पहले टी 20 में मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Rohit Sharma की टीम इंडिया को मिला MS Dhoni से भी धमाकेदार बल्लेबाज, चयनकर्ताओं की दूर हुई चिंता

हिटमैन ने अब तक खेले  125 टी  20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 3313 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान ही 4 शतक और   26 अर्धशतक भी जड़े ।वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय स्कोर 118 रन रहा है। रोहित शर्मा ने इस प्रारूप में 293 चौके और 155 छक्के जड़े हैं और वह  50 कैच ले चुके हैं।

IND vs ENG बतौर कप्तान Rohit Sharma ने रचा इतिहास, बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड

Rohit Sharma की टीम इंडिया को मिला MS Dhoni से भी धमाकेदार बल्लेबाज, चयनकर्ताओं की दूर हुई चिंता

भारत और   इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच की बात की जाए तो भारत ने  मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव की पारी और   हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के दम  20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में उतरी   इंग्लैंड की टीम  19.3 ओवर में 148 रन ही बना सकी और मैच  हार गई।भारत ने पहला टी 20  जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है।

ind vs sl Rohit Sharma

Share this story