Samachar Nama
×

Happy Birthday Sourav Ganguly 50 साल के हुए सौरव गांगुली, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें
 

Happy Birthday Sourav Ganguly ृृ11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष  सौरव गांगुली   8 जुलाई को अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांगुली  ऐसे कप्तान रहे जिनकी अगुवाई  में भारत ने विदेशी धरती पर जीतना सीखा ।सौरव गांगुली को कई नामों से जाना जाता है। उन्हें क्रिकेट करियर के दौरान 'गॉड ऑफ ऑफसाइड', 'प्रिंस ऑफ कोलकाता', 'बंगाल टाइगर' और 'दादा' जैसे   नाम दिए  गए।

IND vs ENG Hardik Pandya ने पहले टी 20 में मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
 

सौरव गांगुली  ने जनवरी 1992 में वेस्टइंडीज के  खिलाफ   ब्रिस्बेन में डेब्यू किया और इसके बाद वह 16 साल तक क्रिकेट में सक्रीय रहे । सौरव गांगुली ने भारतीय  टीम की  146 वनडे मैचों के तहत कप्तानी  की , जिसमें से  टीम को 76 में जीत  मिली । साथ ही उनकी कप्तानी में  भारतीय टीम ने  49 टेस्ट मैचों में    21     के तहत जीत दर्ज  की और   15 मुकाबले ड्रॉ  खेले हैं।

IND vs ENG बतौर कप्तान Rohit Sharma ने रचा इतिहास, बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड
 

गांगुली के नेतृत्व में ही  भारत ने  ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2001 में लगातार 16 टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड  को थामा था और उसे  2-1 से हराकर  सीरीज जीती थी। सौरव गांगुली ने  अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए जाने गए हैं,वहीं उनका नाम कई विवादों से भी जुड़ा।

IND vs ENG 1st T20 पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, देखें मैच Highlights Video
 

सौरव गांगुली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में      113 टेस्ट मैचों में   42.17 के औसत  से 7212 ररन बनाए,वहीं 311 वनडे में उनके नाम  11363 रन  दर्ज  हैं । उन्होंने टेस्ट में 16 तो वहीं वनडे के तहत 22 शतक जड़ने का काम किया।सौरव गांगुली ने  सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी  में कमाल करते हुए टेस्ट  के तहत  32 विकेट और वनडे मैचों  में 100 विकेट अपने नाम लिए थे।


 

Share this story