Samachar Nama
×

IND vs ENG बतौर कप्तान Rohit Sharma ने रचा इतिहास, बना डाला ये  विश्व रिकॉर्ड

IND vs ENG बतौर कप्तान Rohit Sharma ने रचा इतिहास, बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले टी 20 मैच  में इंग्लैंड को  50 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की  बढ़त हासिल कर ली है ।    मुकाबले में भारतीय टीम  की जीत के साथ  बतौर कप्तान   रोहित शर्मा ने  विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है ।  रोहित शर्मा ने  एक बड़ी उपलब्धि  अपने नाम की है।

IND vs ENG 1st T20 पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, देखें मैच Highlights Video

Rohit Sharma 00---------122211111

 रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद टी  20 अंतर्राष्ट्रीय में लगातार  13 वीं जीत हासिल  करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है और वह खेल के इतिहास में सबसे छोटे प्रारूप में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले टी 20 कप्तान हैं।  रोहित शर्मा की इस बड़ी उपलब्धि से फैंस भी काफी  खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है।  
Rohit Sharma 00---------122211111

गौरतलब हो कि  रोहित शर्मा को   टी 20 में भारतीय टीम का  फुलटाइम कप्तान बनने के बाद से अभी  तक एक  भी  हार का  सामना नहीं करना पड़ा है ।इस साल के आखिर में   ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप  खेला  जाना   है ।ऐसे में कहीं ना कहीं रोहित शर्मा  की कप्तानी में भारतीय टीम सही दिशा में आगे  बढ़ रही  है ।भारत ने न्यूजीलैंड ,वेस्टइंडीज, श्रीलंका  और इंग्लैंड जैसी टीमों  को मात दी है।

IND vs ENG लंबे ब्रेक के बाद क्या Rohit Sharma बल्ले से मैदान पर कर पाएंगे दमदार वापसी 

Rohit Sharma के SA सीरीज से ब्रेक लेने पर भड़का ये दिग्गज क्रिकेटर, दे डाली खास नसीहत

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की चाहेगी कि वह अपनी  शानदार लय को जारी रखते हुए सीरीज भी अपने नाम करे। पहले टी 20 मैच के तहत  भारत के विराट कोहली ,जसप्रीत बुमराह  और  ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं खेले,  इन्हें आराम  दिया गया। लेकिन दूसरे टी 20 मैच के लिए इनकी वापसी हो  जाएगी ।इस हिसाब से टीम इंडिया और भी काफी मजबूत हो जाएगी।

IND vs ENG रोहित का ओपनिंग पार्टनर होगा ये खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ मचाएगा तबाही
 

rohit--11


 

Share this story