IND vs ENG 1st T20 पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को चटाई धूल, देखें मैच Highlights Video

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत ने पहले टी 20 मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। साउथैंप्टन में खेले गए पहले टी 20 मैच के तहत टीम इंडिया के जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे ,जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।इसलिए हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ मैच भी चुना गया।
IND vs ENG लंबे ब्रेक के बाद क्या Rohit Sharma बल्ले से मैदान पर कर पाएंगे दमदार वापसी
मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।भारत ने पहले खेलते हुए हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के दम पर 20ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए, उन्होने 6 चौके और एक छक्का लगाया।
IND vs ENG रोहित का ओपनिंग पार्टनर होगा ये खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ मचाएगा तबाही
वहीं सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली ।वहीं दीपक हुड्डा ने 17 गेंदों में 33 रन बनाए।इसके अलावा रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए और 5 चौके जड़े। अक्षर पटेल 17 और दिनेश कार्तिक 11 रन की पारी खेल सके। इंग्लैंड के लिए मोइन अली और क्रिस जॉर्डन ने दो -दो विकेट लिए। वहीं रीस टॉप्लेय्, टायमल मिल्स और मैथ्यू पार्किसन ने 1-1 विकेट लिए।
Asia Cup 2022 के Schedule का जल्द होगा ऐलान, जानिए किस चैनल पर मैच देख पाएंगे लाइव
वहीं इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रनों पर जाकर ढेर हो गई।इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने 20गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। वहीं हैरी बुक ने 23 गेंदों में 28 रन बनाए।इसके अलावा डेविड मलान ने 14 गेंदों में 21 रन और क्रिस जॉर्डन ने 17 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाने का काम किया। भारतके लिए हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने दो -दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।