Samachar Nama
×

IND vs ENG 2nd ODI Live Score  विराट कोहली की हुई वापसी , देखें दोनों टीमों का प्लेइंग 11
 

virat odi

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है ,  दोनों टीमें लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर  आमने -सामने हैं ,जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले  मैच में 10 विकेट से  करारी मात दी   थी ।  

Sourav Ganguly ने फिर दिया किया  20 साल पुराना वाकया, ऐतिहासिक जीत के बाद लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट

‘वो अकेले विश्व कप जिता सकते हैं… पूर्व चयनकर्ता ने उठाए Virat Kohli को ड्रॉप किये जाने को लेकर सवाल

पहले वनडे   मैच के तहत भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने    गेंदबाजी में घातक प्रदर्शन किया  था, और बल्ले से रोहित  शर्मा और विराट कोहली  अपना जलवा दिखाते हुए नजर आए  थे। दूसरे वनडे मैच के तहत  भी भारतीय टीम की ओर से सबकी नजरें रोहित   शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोडी़ पर होंगी।

WI के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, विराट-बुमराह को दिया गया आराम

ENG vs IND 2nd ODI: भारत से भिड़ेगी सीरीज में बने रहने के इरादे से Jos Buttler की बटालियन, कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

वहीं भारतीय  टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी वापसी हो गई है । बता दें कि  विराट कोहली चोट की वजह से  पहले वनडे मैच में नहीं खेल सके थे ।हालांकि अब वह दूसरे वनडे मैच में मैदान पर उतरे हैं।

IND VS ENG  इंग्लैंड के खिलाफ ये स्पेशल सेंचुरी जड़ सकती है Team India , करना होगा ये काम 

कप्तान रोहित  शर्मा ने      विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में शामिल  करके श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर  किया है। इसके अलावा भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है । वहीं इग्लंड की टीम भी  बिना बदलाव के साथ ही उतरी है ।  पहले वनडे मैच  के  तहत भी टॉस जीतकर  भारतीय टीम ने पहली  फील्डिंग की थी और इँग्लैंड को 110 रनों पर ढेर कर दिया  था। भारत को दूसरे वनडे मैच में जीत के लिए  पुराने प्रदर्शन को दहराना होगा। टीम इंडिया तीन मैचों की  सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे है।

टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

Share this story