Samachar Nama
×

Sourav Ganguly ने फिर दिया किया  20 साल पुराना वाकया, ऐतिहासिक जीत के बाद लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट

Sourav Ganguly NatWest Series--1111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 13 जुलाई  2002 को     यानि 20 साल पहले लॉर्ड़्स के मैदान पर नेटवेस्ट ट्रॉफी खेली गई   थी,जहां भारत ने जीत का परचम लहराया था।भारत ने फाइनल में    326 रनों का  विशाल लक्ष्य हासिल करते हुए इंग्लैंड को मात दी थी। उस मुकाबले में जीत के बाद  टीम इंडिया के कप्तान  रहे सौरव गांगुली ने  लॉर्ड्स की  बालकनी में खड़े होकर  जर्सी उतारी थी  और इसे  लहराते हुए जश्न मनाया था ।

WI के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, विराट-बुमराह को दिया गया आराम

Sourav Ganguly NatWest Series--1111111111111

यह वाकया तब काफी चर्चा में रहा  था ।वैसे सौरव गांगुली ने 20 साल पूरे होने पर भारत की उस ऐतिहासिक जीत का याद किया है। बता दें  मोहम्मद कैफ ने सौरव गांगुली का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है । वीडियों में गांगुली इस मैच को याद करते हुए नजर आ रहे हैं । सौरव गांगुली  कह रहे हैं , मैंने कुछ देर कर दी है , लेकिन जैसे कि आप  सभी को पता है  कि आज नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल की20वीं सालगिरह  है ।

IND VS ENG  इंग्लैंड के खिलाफ ये स्पेशल सेंचुरी जड़ सकती है Team India , करना होगा ये काम 


Sourav Ganguly NatWest Series--1111111111111

दो युवा  खिलाड़ी युवराज सिह और  मोहम्मद  कैफ  अपना करियर  शुरु कर रहे  थे और इन दोनों ने भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी ।यादगार इसलिए क्योंकि हम मुकाबले में  कहीं नहीं थे लेकिन इन दोनों  ने हारा हुआ मैच जिताया था।

Sourav Ganguly NatWest Series--1111111111111

सौरव गांगुली  मैच को याद करते हुए कहते हैं।हमने अच्छी शुरुआत की थी ।100 रन तक कोई विकेट नहीं था लेकिन   150 रन तक आते -आते टीम के 5 विकेट गिर गए  थे ।भारतीय फैंस मैदान छोड़कर जा रहे थे क्योंकि  जीत की उम्मीद नहीं थी।लेकिन इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने सबकुछ बदल दिया। मोहम्मद कैफ की कवर ड्राइव, मिड विकेट पर पूल शॉट, युवराज सिंह के ऑन साइड पर फ्लिक शॉट्स बेहद जबरदस्त थे. मैं किस्मत वाला था कि मैं उस वक्त कप्तान था।

Sourav Ganguly NatWest Series--1111111111111

 

 


 


 


 

 

 

 

Share this story