Samachar Nama
×

WI के खिलाफ T20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, विराट-बुमराह को दिया गया आराम

IND vs ENG, 2nd ODI0---1-111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज  दौरे पर होने वाली टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का  ऐलान कर दिया है ।  भारतीय टीम की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। जबकि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी  जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को  आराम दिया गया है।कुलदीप यादव और केएल राहुल   को टी 20 टीम में जगह मिली है  ,

IND VS ENG  इंग्लैंड के खिलाफ ये स्पेशल सेंचुरी जड़ सकती है Team India , करना होगा ये काम 


IND vs ENG0---1-1-1-1-1-1

लेकिन इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों को फिटनेस  टेस्ट पास करना होगा।बता दें कि इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप के मद्देनजर  वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज  बेहद अहम मानी जा रही है। आर अश्विन की एक बार फिर भारतीय टी 20 टीम में वापसी हुई है ।   यह पहले ही साफ किया जा चुका है कि दिग्गज स्पिनर   आर अश्विन  टी 20 विश्व कप केलिए  भारतीय टीम के प्लान का हिस्सा हैं ।

IND VS ENG  दूसरे वनडे में भी नहीं खेल पाएंगे Virat Kohli, जानिए क्या है कारण 


Jasprit Bumrah IND VS ENG 1ST ODI--11111

 बता दें कि वेस्टइंडीज  के  खिलाफ  वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, जसप्रीत  बुमराह, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया था  लेकिन   रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की वापसी हो गई।

IND vs ENG, Live Streaming कितने बजे शुरू होगा दूसरा वनडे, जानिए किस चैनल पर देख सकते हैं लाइव

IND vs ENG0---1-1-1-1-1-1

वहीं एक चौंकाने वाली बात यह भी  रही है कि    टीम इंडिया के नंबर  वन स्पिनर युजवेंद्र चहल को  भी टी 20 सीरीज स आराम दिया  है ।टीम मैनेजटमंट पांच मैचों की सीरीज में   रवि बिश्नोई  को ज्यादा मौके दे सकते हैं। आयरलैंड और इंग्लैंड  के खिलाफ टी 20 सीरीज का  हिस्सा रहने वाले उमरान  मालिक  को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।   उमरान मलिक  अपने  शुरुआती  मैचों में प्राभाव नहीं छोड़ सके और इसलिए  बाहर हो गए हैं।


IND vs ENG0---1-1-1-1-1-1



टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्याकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयश अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

Share this story