Samachar Nama
×

IND vs BAN : टीम इंडिया की नजर क्लीनस्वीप पर, दूसरे टेस्ट के लिए मीरपुर में कैसी मिलेगी पिच
 

pitch01-01-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश अब दूसरे टेस्ट मैच के तहत आमने -सामने होने वाली हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला  22 दिसंबर से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9 बजे से शुरु होगा ।मुकाबले से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के तहत कैसी पिच मिलेगी। बता दें कि शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती है।

IPL Auction 2023: एक टीम में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने खिलाड़ी हो सकते हैं, जानिए नियम
 


india vs bangladesh 1st test match 2022,ind vs ban 1st test day 4 highlights,1st test india vs bangladesh,ind vs ban 1st test live,highlights,india vs bangladesh,india vs bangladesh 1st test match scorecard,ind vs ban 1st test highlights,ban vs ind 1st test live,cricket highlights,ind vs ban,ind vs ban 1st test day 3 highlights,ind vs ban test highlights,bangladesh vs india,india vs bangladesh 1st test day 4 highlights

इस बार भी यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है ।इस विकेट पर शुरुआती घंटों में तेज गेंदबाज जलवा दिखा सकते हैं, जबकि बाद में विकेट स्लो होता जाएगा ।दूसरे दिन के बाद यह  विकेट स्पिनर्स को भी मदद करता है। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के तहत  स्पिनरों की भूमिका अहम रहेगी।  

IPL 2023 Auction में Ben Stokes पर ये टीम लगाएगी जरूर दांव, किसी भी कीमत पर चाहेगी खरीदना

BAN vs IND: पुजारा-गिल ने लूटी महफिल, फिर कुलदीप-अक्षर ने  बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में 188 रनों से दर्ज की शानदार जीत

यहां की पिच पर तकीनी  रूप से दक्ष बल्लेबाज सफल हो सकते हैं।  इस विकेट पर वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 329 रन रहा है एक तरह से यहां की पिच पर काफी रन बनते हैं।बांग्लादेश  के खिलाफ जारी दो टेस्ट मैचों  की सीरीज के पहले मैच के तहत टीम इंडिया ने 188 रनों से जीत दर्ज की थी।

IND VS BAN: बांग्लादेश दौरे के बीच इस भारतीय खिलाड़ी पर लटकी तलवार, हर हाल में करना होगा दमदार प्रदर्शन

IND vs BAN Live Score 1st Test 3rd Day-1-111

टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। भारतीय  टीम  दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम बांग्लादेश  के खिलाफ क्लीनस्वीप करती है  तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल मुकाबले के लिए दावेदारी मजबूत  कर पाएगी।बता दें कि बांग्लादेश के  खिलाफ पहले टेस्ट मैच में  जीत के हीरो स्पिनर गेंदबाज रहे  थे, दूसरे मुकाबले में भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।   

IND vs BAN: नई टेस्ट टीम का हुआ बांग्लादेश के खिलाफ ऐलान, KL इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिली Rahul की कप्तानी में एंट्री

Share this story