Samachar Nama
×

IPL Auction 2023: एक टीम में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने खिलाड़ी हो सकते हैं, जानिए नियम
 

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस दिन होगी बेंगलुरु में आयोजित

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को होना तय है। नीलामी के लिए  90 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था ।लेकिन शॉर्टलिस्ट किए गए 405 खिलाड़ियों में से 87 स्लॉट के लिए सभी फ्रेंचाइजी  खरीद-फरोक्ख करने वाली हैं।सभी फ्रेंचाइजी की नजरें रहने वाली हैं कि ऑक्शन से अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर टीम को मजबूत किया जाए।

IPL 2023 Auction में Ben Stokes पर ये टीम लगाएगी जरूर दांव, किसी भी कीमत पर चाहेगी खरीदना
 

ipl 2023 auction,ipl auction 2023,ipl 2023,ipl 2023 auction date,ipl 2023 released players,ipl 2023 mini auction,ipl 2023 all team squad,ipl 2023 teams,ipl 2023 mini auction date,ipl mega auction 2023,ipl mini auction 2023,csk target players 2023 auction,ipl auction 2023 tamil,mega auction 2023,ipl mega auction,csk mini auction 2023,ipl 2023 mega auction,ipl 2023 all teams squad,ipl auction,csk auction strategy 2023,tata ipl mega auction 2023

वैसे हम आपको बता रहे हैं कि नियमों के हिसाब से आईपीएल की एक टीम में कितने खिलाड़ियों का होना जरूरी होता है । आईपीएल नियमों की माने तो एक टीम में अधिक से अधिक 25 और कम से कम 18 खिलाड़ी का होना जरूरीहै । किसी भी टीम को 25 से ज्यादा खिलाड़ी रखने की अनुमति नहीं है ।

IND VS BAN: बांग्लादेश दौरे के बीच इस भारतीय खिलाड़ी पर लटकी तलवार, हर हाल में करना होगा दमदार प्रदर्शन
 

IPL 2022 MI vs SRH Highlights: SRH ने रोमांचक जीत के बाद जिंदा रखी प्लेऑफ़ की उम्मीदें, POINTS TABLE में मुंबई की नैय्या डूबी

नियमों के हिसाब से आईपीएल की एक टीम में अधिकतम 25 भारतीय खिलाड़ी और कम से कम 17  इंडियन खिलाड़ी को रख सकती है ।इस तरह ही प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम  8 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपने दल में रख सकती है ।कम से कम अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को रखने का नियम लागू नहीं है।

IND VS BAN: बांग्लादेश दौरे के बीच इस भारतीय खिलाड़ी पर लटकी तलवार, हर हाल में करना होगा दमदार प्रदर्शन
 

CSK Team IPL 2023 Auction: आईपीएल नीलामी के लिए Chennai Super Kings का फुल स्क्वाड, पर्स में बकाया राशि, किस खिलाड़ी को मिलेगी टीम में जगह और खिलाड़ियों का वेतन

बता दें कि ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 405  खिलाड़ियों की लिस्ट  पर नजर डाली जाए तो कई धांसू क्रिकेटरों के नाम नहीं है।धाकड़ क्रिस गेल जो आईपीएल के सफल खिलाड़ियों में से एक हैं ।वह ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं। गेल ने पिछले आईपीएल की नीलामी में भी अपना नाम नहीं दिया था ।  वहीं ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरोन फिंच इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बार ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।
IPL 2023 को और भी रोमांचक बना सकते हैं इन 3 नियमों में बदलाव, बेहद दिलचस्प हैं ये नए रूल्स

Share this story

Tags