Samachar Nama
×

IND vs BAN 2nd Test : दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
 

IND VS BAN-1-1-1-111777411111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेली जा रही है । टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तहत टीम इंडिया ने 188 रनों से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 22 दिसंबर से खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से सुबह 9 बजे से शुरु होगा,

IND vs BAN : टीम इंडिया की नजर क्लीनस्वीप पर, दूसरे टेस्ट के लिए मीरपुर में कैसी मिलेगी पिच

"IND VS BAN-1-1-1-111" "pitch01-01-11" "IND VS BAN-1-1-1-1117774" "IND VS BAN-1-1-1-111777"

वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा । मुकाबले से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि  क्या दूसरे टेस्ट मैच के तहत बारिश ख़लल डालेगी।आपको दें कि दूसरे टेस्ट मैच के तहत मीरपुर में मौसम शानदार रहने वाला है ।बारिश की संभावना भी नहीं है।.टेस्ट मैच के दौरान मीरपुर में दिन का तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

IPL Auction 2023: एक टीम में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने खिलाड़ी हो सकते हैं, जानिए नियम

"IND VS BAN-1-1-1-111" "pitch01-01-11" "IND VS BAN-1-1-1-1117774" "IND VS BAN-1-1-1-111777"

मौसम रिपोर्ट की माने दूसरे टेस्ट मुकाबले में बारिश के आसार ना के बराबर है। ऐसे में इस मुकाबले के तहत बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से ही उतरने वाली है। चोट के चलते  टीम इंडिया से दूर चल रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे।

IPL Auction 2023: एक टीम में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने खिलाड़ी हो सकते हैं, जानिए नियम
 

"IND VS BAN-1-1-1-111" "pitch01-01-11" "IND VS BAN-1-1-1-1117774" "IND VS BAN-1-1-1-111777"

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।दूसरे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया बदलाव  के साथ भी उतर सकती है। तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह किसी  और खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। 

"IND VS BAN-1-1-1-111" "pitch01-01-11" "IND VS BAN-1-1-1-1117774" "IND VS BAN-1-1-1-111777"

Share this story