Samachar Nama
×

IND Vs ENG  क्या इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट का हिस्सा होंगे Rohit Sharma, आज हो जाएगा साफ

IND Vs ENG क्या इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट का हिस्सा होंगे Rohit Sharma, आज हो जाएगा साफ

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। हाल ही में कोरोना की  चपेट में आने के बाद सवाल है कि  रोहित  शर्मा इंग्लैंड  के  खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा  होंगे  या नहीं ।  भारत और  इंग्लैंड के बीच   एक जुलाई से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। वैसे   आज यानि 29जून को स्थिति साफ हो सकती है कि रोहित शर्मा   इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं । अगर रोहित शर्मा की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो  उनके एजबेस्टन  टेस्ट में खेलने की पूरी  उम्मीद है ।

IND VS IRE इस जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-राहुल को पीछे छोड़ा

 
‘मैं शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाऊंगा’, Shardul Thakur के OUT होने पर भड़क गए थे Rohit Sharma , दे बैठे ऐसी धमकी

बीसीसीआई  की चयन समिति   के चैयरमैन  चेतन शर्मा आज  बर्मिंघम  पहुंच रहे हैं । चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़  के साथ मिलकर रोहित शर्मा के  खेलने पर फैसला लेंगे। रिपोर्ट की माने तो     रोहित शर्मा  खेलने पर फैसला आज   शाम  को ही जाएगा।

उदयपुर हत्याकांड पर Irfan Pathan ने दिया बयान, बुरी तरह भड़क गए लोग

IND vs SL, जो नहीं कर पाए कोहली-धोनी वो कर दिखाया Rohit Sharma ने, वर्ल्ड रिकॉर्ड पर लिखा भारत का नाम

गौरतलब  हो कि   लिसेस्टशायर के खिलाफ खेलते हुए  रोहित शर्मा की कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।इसके बाद से ही   रोहित  शर्मा आइसोलेशन में है। बुधवार की  सुबह और शाम दोनों वक्त रोहित शर्मा को कोविड  -19 टेस्ट  किए  जाएंगे ।  दो निगेटिव रिपोर्ट आने  के बाद ही रोहित शर्मा एजबेस्ट टेस्ट के लिए  उपलब्ध हो सकते हैं।

IND VS IRE  जीत के बाद कप्तान Hardik Pandya ने इस प्लेयर की जमकर की तारीफ

rohit sharma tEST--11

बता दें कि    रोहित शर्मा  के  नहीं  खेलने की स्थिति में जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है ।बुमराह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर   उपकप्तान  थे।केएल राहुल चोट के चलते इंग्लैंड दौरे काहिस्सा नहीं  हैं, वरना वह ही कप्तान बनने के दावेदार होते। रोहित शर्मा के नहीं खेलने पर टीम इंडिया का ओपनिंग विभाग कमजोर हो जाएगा।ऐसे में देखना होगा कि कौन सा बल्लेबाज टीम केलिए ओपन करेगा।रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी  में शुभमन गिल और  मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपन कर सकती है।

IND vs SL Rohit Sharma TEST

IND vs SL Rohit Sharma TEST

Share this story