Samachar Nama
×

IND VS SL  Ashwin ने रचा इतिहास, महान गेंदबाज का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

IND vs SA 2nd Test, Ravichandran Ashwin ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड, Anil Kumble के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत के दिग्गज स्पिनर  आर अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ   टेस्ट मैच में कमाल का रिकॉर्ड  अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के   आईएस  बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में पहला  टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

भारत VS पाकिस्तान के बीच होगी हाईवोल्टेज भिड़ंत, जानिए कहां देख सकेंगे महामुकाबले को Live
 


R Ashwin ने कोहली को दिया स्पेशल मैसेज, कहा- कोहली ने जो बेंचमार्क बनाया है वो आने वाले समय के खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द बन सकता है

मुकाबले के  दूसरे दिन यानि शनिवार को  जैसे ही अश्विन ने श्रीलंका के बल्लेबाज धनजंया  डीसिल्विा को आउट किया , वैसे ही वे टेस्ट क्रिकेट में  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के  11 वें गेंदबाज बन गए। बता दें कि अश्विन टेस्ट क्रिकेट की सर्वाधिक विकेट लेने वाली सूची  में न्यूजीलैंड के  महान गेंदबाज सर रिचर्डली  को पीछे छोड़ दिया ।

Shane Warne की मौत पर  Sunil Gavaskar ने दिया ये गलत बयान, फैंस ने लगा दी क्लास

ICC Ranking Latest, R Ashwin गेंदबाजों और आलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, देखें लिस्ट

आर अश्विन का ये टेस्ट क्रिकेट का   432 वां विकेट था , जबकि रिचर्ड हेडली ने अपने टेस्ट करियर में 431 विकेट न्यूजीलैंड टीम के  लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में चटकाने का काम किया था।य़यही नहीं रिचर्ड हेडली ने जो काम 86मैचों में किया था ,  वहीं काम आर अश्विन ने 85 मैचों में कर दिखाया है।

IND VS SL 1st Test रविंद्र जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन, भारत ने 574 रन पर पारी घोषित की

R Ashwin ने पूर्व कोच Ravi Shashtri को लेकर किये बडे खुलासे, कहा उनको सम्मान दिया लेकिन मुझे अकेला छोड़ दिया

वे दुनिया के  11 वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन की निगाहें अब श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ के  433 विकेट,कपिल देव के 434 विकेट और    डेल स्टेन के  439 विकेट के  रिकॉर्ड  को तोड़ने पर हैं। आर अश्विन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उनके खाते में दो विकेट  आ चुके  थे और इस मैच में वह और  भी विकेट चटका  सकते हैं।बता दें कि भारतीय पिचें स्पिनरों के लिए फायदेमंद होती है और अश्विन घरेलू मैदान पर घातक प्रदर्शन करते हैं।

ashwin

Share this story