Samachar Nama
×

Shane Warne की मौत पर  Sunil Gavaskar ने दिया ये गलत बयान, फैंस ने लगा दी क्लास

Shane Warne gAWASKAR-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  कंगारू दिग्गज शेन वॉर्न का   बीते दिन   52 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया । शेन वॉर्न के  अचानक निधन से विश्व क्रिकेट में शोक की लहर है । दुनिया भर के क्रिकेटर्स शेन वॉर्न के अचानक चले जाने  पर दुख प्रकट कर रहे हैं।

IND VS SL 1st Test रविंद्र जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन, भारत ने 574 रन पर पारी घोषित की
 


इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर दिया Sunil Gavaskar ने जोर, कर चुका है 6 साल पहले डेब्यू

पर  भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने शेन वॉर्न के निधन पर   ऐसा कुछ कह दिया , जिससे फैंस भड़क उठे। गावस्कर ने एक चैनल से बातचीत में कहा, वह हमेशा अपना जीवन खुल कर जीते थे ।हमेशा मुझसे पूछते थे कि आप शाम को क्या कर रहे हैं? चलो एक साथ भोजन करें या ऐसा ही कुछ करें ।

पेशावर धमाके के बाद क्या PAK दौरा रद्द करेगी AUS, अब आया बड़ा अपडेट

 Shane Warne

वह हमेशा पूरी तरह राजा की तरह जीवन जीते थे और उसने  ऐसा किया और शायद  इसलिए उन्होंने जीवन को इस तरह जिया है। शायद यही कारण है कि उनका दिल इसे झेल नहीं सका और उनका इतनी जल्दी निधन हो गया। सुनील  गावस्कर के इस बयान के बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल  किया है।

Ravindra Jadeja ने अपने गुरू Shane Warne को दी सच्ची श्रद्धांजलि, खेली करियर की बेस्ट पारी

Shane Warne

  आपको बता दें कि शेन वॉर्न दुनिया के महानतम लेग स्पिनर में से एक रहे हैं ।उन्होंने 300 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। टेस्ट  मैचों में शेन वॉर्न ने  जहां 708 विकेट चटकाए, वहीं वनडे के तहत वह 293 विकेट लेने में सफल रहे। शेन वॉर्न के नाम पर आईपीएल  खिताब जीतने वाले पहले कप्तान होने का  रिकॉर्ड भी दर्ज है। शेन ने अपनी कप्तानी में पहले सीजन के तहत ही  साल 2008   में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया था।शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स के लिए  खिलाड़ी के अलावा भी  अपनी सेवाएं दीं।

Virat Kohli और Sourav Ganguly की जंग में अब हुई Sunil Gavaskar की एंट्री, आग बुझाने की जगह डाला पेट्रोल

Virat Kohli और Sourav Ganguly की जंग में अब हुई Sunil Gavaskar की एंट्री, आग बुझाने की जगह डाला पेट्रोल

Virat Kohli और Sourav Ganguly की जंग में अब हुई Sunil Gavaskar की एंट्री, आग बुझाने की जगह डाला पेट्रोल

Share this story