भारत VS पाकिस्तान के बीच होगी हाईवोल्टेज भिड़ंत, जानिए कहां देख सकेंगे महामुकाबले को Live
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।. न्यूजीलैंड में जारी महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 6 मार्च को भिड़ंत होगी । दोनों टीमों के बीच मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा।
Shane Warne की मौत पर Sunil Gavaskar ने दिया ये गलत बयान, फैंस ने लगा दी क्लास

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं । इसके अलावा भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान जब भी मैदान पर आमने- सामने होती हैं तो उनके बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलता है।भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले का इंतेजार क्रिकेट फैंस भी करते हैं।
IND VS SL 1st Test रविंद्र जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन, भारत ने 574 रन पर पारी घोषित की

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा है।ऐसे में जब भी दोनों टीमें आमने -सामने होती हैं तो भारत का पलड़ा ही भारी रहता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 10 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से सभी के तहत भारत ने जीत दर्ज की है।
पेशावर धमाके के बाद क्या PAK दौरा रद्द करेगी AUS, अब आया बड़ा अपडेट

अब जब रविवार को जब दोनों टीमें भिड़ेंगी तो भारत की निगाहें अपना दबदबा बरकरार रखने पर होंगी। विश्व कप में भारतीय टीम मिताली राज की कप्तानी में मैदान पर है, वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर के कंधों पर है । वहीं पाकिस्तान टीम की कमान बिस्माह मरुफ के पास है और उपकप्तान निदा डार हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों दमदार टीमें हैं।ऐसे में कल के मैच के तहत कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती, यह देखने दिलचस्प रहने वाला है। पाकिस्तान की निगाहें भारत के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधार करने पर रहने वाली हैं।
Ravindra Jadeja ने अपने गुरू Shane Warne को दी सच्ची श्रद्धांजलि, खेली करियर की बेस्ट पारी


