Samachar Nama
×

 IND VS BAN :मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को किया स्लेज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

img2--2-22

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं।सिराज बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आक्रामक होते हुए भी दिखाई दिए।मैच के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज नजमुल हक  हुसैन शंटो को स्लेज करते हुए दिखाई दिए। मैच में हुई स्लेजिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  बता दें कि पारी का आठवां ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज को पहली गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो ने चौका जड़ दिया था।

 IND VS BAN 2nd ODI Live: मेहदी हसन ने जड़ा शतक, बांग्लादेश ने भारत को दिया 272 रनों का लक्ष्य
 


Mohammad Siraj

मोहम्मद सिराज ने दो गेंदे डॉट  कराई और  चौथी गेंद पर बड़ी ही शानदार तरीके से नजमुल हुसैन शंटो को चकमा दिया।इस गेंद के बाद सिराज, नजमुल हुसैन  शंटो के कुछ करीब गए और उनसे कुछ बात कही ।अगली गेंद पर उन्होंने फिर से बाउंड्री जड़ दिया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी में  73 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाए।  बता दें कि मोहम्मद सिराज ने सीरीज के पहले मैच के तहत भी अपना जलवा दिखाया था।

बांग्लादेश के खिलाफ Umran Malik ने बरपाया कहर, 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद, देखें VIDEO

Mohammed Siraj Sledging IND VS BAN--11111111111111.JPG

उन्होंने शानदार  गेंदबाजी करते हुए  तीन विकेट चटकाए  थे।मोहम्मद सिराज ने लगातार दमदार  प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं।बता दें कि दूसरे वनडे मैच के तहत भारत के खिलाफ बांग्लादेश  ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाने का काम किया।

चोटिल Jasprit Bumrah को लेकर आई बड़ी खुशख़बरी, जानिए कब तक मैदान पर करेंगे वापसी
 

Mohammed Siraj T20-1

मेहदी हसन मिराज ने  83 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। वहीं महमुदुल्लाह  ने   77 रनों की पारी  का योगदान दिया। बता दें कि  तीन वनडे मैचों की सीरीज में  बांग्लादेश ने  1-0 की बढ़त ले रखी है। दूसरे वनडे मैच के तहत टीम इंडिया  करो या मरो की स्थिति में है।

Mohammed Siraj Sledging IND VS BAN--11111111111111.JPG


 

Share this story