Samachar Nama
×

ICC ने किया बड़ा ब्लंडर, जानिए भारत या ऑस्ट्रेलिया, कौन है टेस्ट रैकिंग में नंबर -1

ind aus-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बढ़ी गलती हो गई,जिससे कन्फूज़न तक बढ़ गया।दरअसल आईसीसी ने पहले भारत को रैंकिंग में टॉप पर दिखा दिया था,लेकिन  आधे घंटे की देरी से ही फैंस को झटका लगा । जब आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन बताया और भारत को नीचे खिसका दिया।

Sarfaraz Khan ने चयनकर्ताओं को बल्ले से दिया करारा जवाब, शतक जड़कर निकाला गुस्सा 
 


tEST-111111111111.JPG

आईसीसी की ब्लंडर की वजह से भारत 3690 प्वाइंट्स और 115 रेटिंग्स  के साथ टॉप पर नजर आ रहा था, वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर खिसक गया था और उसके 11 रेटिंग्स दिखाए गए थे।हाल ही में भारत ने बांग्लादेश  के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी,वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई थी।

क्या खत्म हो गया Rohit Sharma और Virat Kohli का टी20 करियर, जानिए क्या बोले Sunil Gavaskar

tEST-111111111111.JPG

फिर ऐसे में रैंकिंग में बदलाव पर सवाल खड़ा हुआ । आईसीसी  को फिर अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने सुधार करके ऑस्ट्रेलिया को फिर से 126 रेटिंग्स के साथ टॉप पर दर्शाया  है।वहीं भारतीय टीम 115 रेटिंग्स के साथ दूसरे स्थान रही।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने चार टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। यह टेस्ट सीरीज रैंकिंग में भी असर डालेगी ।भारत के पास रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का मौका रहने वाला है।

AUS के खिलाफ सीरीज से पहले Team India का जलवा, Test रैंकिंग में अचानक बन गई नंबर-1

tEST-111111111111.JPG

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से टेस्ट सीरीज अहम रहने वाली है।टीम इंडिया टेस्ट के तहत अच्छी फॉर्म में रहने वाली है।वह घरेलू मैदान  का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रहने वाली हैं।

tEST-111111111111.JPG

Share this story