Samachar Nama
×

AUS के खिलाफ सीरीज से पहले Team India का जलवा, Test रैंकिंग में अचानक बन गई नंबर-1

tEST-1-11--11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के लिए बुड़ी खुशख़बरी आई है।दरअसल भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ और वह अचानक नंबर -1 पर काबिज हो गई है।बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी।वहीं भारतीय टीम अगले महीने यानि फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।भारतीय टीम आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में  नंबर-1 पर पहुंच गई है।

Team India में अचानक घातक खिलाड़ी की हुई एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाएगा तबाही
 


tEST-1-11--11111111

टीम इंडिया से पहले  कंगारू टीम टॉप पर काबिज थी,  ताजा रैंकिंग में भारत 3690 अंकों के साथ भारत पहले नंबर पर आ गया है।भारत 3,690 अंक और 115 की रेटिंग के साथ नंबर -1 बनी है,वहीं ऑस्ट्रेलिया  3,231 अंक और 111 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 106 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर और न्यूजीलैंड 100 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। भारतीय टीम टी 20 में तो नंबर 1 पर है ही और अब वह टेस्ट में भी टॉप पर काबिज हो गई है ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में Suryakumar Yadav को मौका मिलना तय, सामने आई बड़ी वजह 

tEST-1-11--11111111

यही नहीं भारत के पास वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंचने का मौका रहने वाला है।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से तीन वनडे  मैचों की सीरीज खेलने वाली है।इस सीरीज में अगर टीम इंडिया 3-0  से  जीतने में सफल रहती है तो वह वनडे मे भी नंबर-1 बन जाएगी।
tEST-1-11--11111111

टीम इंडिया अगर तीनों प्रारूप के तहत नंबर -1 बनती है तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि रहने वाली है।गौरतलब हो कि भारत ने टेस्ट क्रिकेट के तहत अच्छा प्रदर्शन किया है।बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल दिसंबर के महीने में भारत ने  2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी ।भारत की नजर अब  घरेलू  धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने की रहने वाली हैं।

NZ के खिलाफ भी बल्ले से तबाही मचाएंगे Virat Kohli, पोंटिंग और सहवाग के रिकॉर्ड आए  निशाने पर
 

tEST-1-11--11111111

Share this story