न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में Suryakumar Yadav को मौका मिलना तय, सामने आई बड़ी वजह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।हाल ही में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी।श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के एक भी मैच में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिला था, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को तरजीह दी थी। वैसे भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है ।
Breaking: Team India को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए Shreyas Iyer
इस वनडे सीरीज के पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।दरअसल श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन का रास्ता साफ हो गया है।सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर से ही टक्कर मिल रही थी ।
पर्सनल वीडियो-फोटोज लीक होने के बीच Babar Azam का आया पहला बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ये बात
वैसे तो बीसीसीआई ने अय्यर के रिप्लेसमेंट के रूप में रजत पाटीदार को वनडे टीम में शामिल किया है, लेकिन सूर्या जैसी फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए उनकी प्लेइंग इलवेन में जगह पक्की है । सूर्यकुमार यादव ने हाल ही के समय ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके दिखाया है।
NZ के खिलाफ भी बल्ले से तबाही मचाएंगे Virat Kohli, पोंटिंग और सहवाग के रिकॉर्ड आए निशाने पर
सूर्यकुमार यादव टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत धाकड़ बल्लेबाज है, लेकिन वनडे के तहत वह अपने आपको साबित नहीं कर पाए हैं।सूर्यकुमार यादव के सामने यह बड़ी चुनौती है कि वह वनडे क्रिकेट के तहत खुद को साबित करें । आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए 45 टी 20 मैचों में 46.41 की औसत से 1578 रन बनाए हैं।इस दौरान 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। सूर्या ने 17 वनडे मैचों में खेलते हुए 29.85की औसत से 388 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से दो अर्धशतक ही निकले हैं।