Sarfaraz Khan ने चयनकर्ताओं को बल्ले से दिया करारा जवाब, शतक जड़कर निकाला गुस्सा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को भारत की टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला ।उम्मीद का जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं ।भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने से सरफराज खान नाखुश हैं ।उन्होंने अपना गु्स्सा बल्ले से जाहिर करते हुए एक और शतक जड़ दिया।
क्या खत्म हो गया Rohit Sharma और Virat Kohli का टी20 करियर, जानिए क्या बोले Sunil Gavaskar
सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में मंगलवार को एक और शतकीय पारी खेली।उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 13 वां शतक लगाया। प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में सरफराज पिछले तीन वर्ष में लगातार रनों की बरसात कर रहे हैं । सरफराज खान ने दिल्ली के खिलाफ 135 गेंदों पर शतक ठोका ।इस दौरान 14 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने 5 विकेट पर 227 रन बना लिए थे।
IND vs AUS: कंगारू दिग्गज ने किया बड़ा दावा, भारत को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज
सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन 2021-22 में 6 मैचों में 4 शतक और दो अर्धशतक के साथ 123 की औसत से 982 रन बनाए थे। 2019-20 सीजन में 6 मैचों में तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 926 रन बनाए थे।इस दौरान उनका औसत 155 का रहा था।
AUS के खिलाफ सीरीज से पहले Team India का जलवा, Test रैंकिंग में अचानक बन गई नंबर-1
मौजूदा सीजन में उनका यह तीसरा शतक है, इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 16 और तमिलनाडु के खिलाफ 162 रन की पारी खेली थी। शानदार प्रदर्शन के बाजवूद सरफराज खान को टीम इंडिया के लिए डेब्यूका मौका नहीं मिल रहा है।25 साल के सरफराज खान भी नजरअंदाज किए -जाने के बाद भी हार मानने को तैयार नहीं हैं।
Team India में अचानक घातक खिलाड़ी की हुई एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाएगा तबाही