Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में वनडे के तहत कौन से खिलाड़ियों ने लपके सबसे ज्यादा कैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।साल 2022 में वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। इस प्रारूप के तहत कई खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके चमके ।वहीं कुछ खिलाड़ियों ने फील्डिंग में कमाल करते हुए कमाल किया । हम यहां साल 2022 में वनडे के तहत सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं। आइए जानते हैं-
IPL में कमाई के मामले में MS Dhoni से आगे निकले Rohit Sharma , जानकर आपको भी होगी हैरानी

कैलम मैकलियोड - स्कॉलैंड के कैलम मैकलियोड ने इस साल 16 मैचों में खेलते हुए 21 कैच अपने नाम किया । कैलम मैकलियोड की फील्डिंग के दम पर ही स्कॉटलैंड को कई मैचों में जीत मिली ।
Virat Kolhli को मिला रेस्ट या हुए ड्रॉप, बचपन कोच राजकुमार शर्मा ने दिया ये जवाब

शिखर धवन - इस सूची में भारत के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी है। धवन पिछले कुछ समय से वनडे प्रारूप के तहत ही सक्रीय हैं। उन्होंने 2022 में 22 मैचों में खेलते हुए शानदार 14 कैच लपके । धवन बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल कर लेते हैं।
Happy New Year 2023 ज्योतिष से जानिए विराट कोहली के लिए कैसा रहेगा नया साल

कुशल भुरटेल - नेपाल के कुशल भुरटेल ने 19 मैच खेले।इस दौरान फील्डिंग में भी कमाल करके दिखाया।उन्होंने 13 कैच अपने नाम किए।

टेंबा बवुमा - दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी टेंबा बवुमा ने कमाल करते हुए 7 मैचों में 11 कैच अपने नाम करने का काम किया। वह सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं।

मार्टिन गुप्टिल -न्यूजीलैंड के दिग्गज मार्टिन गुप्टिल सूची में 12 मैचों में खेलते हुए 11 कैच अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में टॉप 10 की लिस्ट जो खिलाड़ी हैं, निकोल लॉफ्टी-ईटन, रॉस टेलर, अकील होसिन , बेसिल हमीद और शरमार्ह ब्रूक्स ने 11-11 कैच इस साल लिए हैं।
साल 2022 में वनडे के तहत कौन से खिलाड़ियों ने लपके सबसे ज्यादा कैच
कैलम मैकलियोड (स्कॉटलैंड 16 21
शिखर धवन ( भारत ) 22 14
कुशल भुरटेल (नेपाल) 19 13
टेंब बवुमा (दक्षण अफ्रीका) 7 11
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 12 11
निकोल लॉफ्टी-ईटन (नामिबिया) 20 11
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) 19 11
अकील होसिन (वेस्टइंडीज 20 11
बेसिल हमीद (यूएई) 21 11
शरमार्ह ब्रूक्स (वेस्टइंडीज) 21 11

