IPL 2022 शादी के बाद RCB में शामिल हुए ग्लेन मैक्सवेल, जानिए कब खेलेंगे पहला मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शादी के बाद आईपीएल 2022 में अपनी टीम आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं। बैंगलोर ने सोशल मीडिया के जरिए मैक्सवेल के फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की जानकारी दी है । ग्लेन मैक्सवेल नियमित क्वारंटीन पूरा करने के बाद अभ्यास शुरु कर पाएंगे। आरसीबी को अपना अगला मैच 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।
IPL 2022, KKR vs PBKS कोलकाता और पंजाब के मैच को इस तरह आसानी से मोबाइल पर देख पाएंगे LIVE
पर मैक्सवेल इस मैच हेतु चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वैसे भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6 अप्रैल से ही आईपीएल खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में भारतीय मूल की विनी रमन से शादी की है ।
IPL 2022 Ms Dhoni के साथ Gautam Gambhir ने शेयर की फोटो, जानिए क्या लिखा कैप्शन

दोनों ने तमिल रीति रिवाज से भारत में ही विवाह रचाया।इससे पहले दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में ईसाई रीति रिवाज से शादी की। ग्लेन मैक्सवेल के एंट्री से आरसीबी की बल्लेबाजी और मजबूत होगी । यही नहीं वह खिलाड़ी कुछ ओवर गेंदबाजी कर टीम में ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकता है।
IPL 2022 MS Dhoni का दिखा पुराना अवतार, लखनऊ के खिलाफ जड़ा 'मॉन्स्टर छक्का', देखें VIDEO

ग्लेन मैक्वसेल ने आरसीबी के लिए पिछले साल लाजवाब प्रदर्शन किया था । इससाल भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से टीम और फैंस को वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।आईपीएल 2022 में आरसीबी फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में है। टूर्नामेंट के दो मैच आरसीबी खेल चुकी है। बैंगलोर ने एक जीता तो वहीं एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।आईपीएल 2022 में आरसीबी की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में है।पिछले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए घातक प्रदर्शन किया था।
To answer all the million comments and tweets asking us “When is Maxwell arriving?” 😎
Extremely excited to have you here, @Gmaxi_32! Let the show begin! 🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/wB41EOJNP9
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2022

