Samachar Nama
×

PAK vs ENG  मैच से पहले बीमार हुए खिलाड़ियों पर पूर्व कप्तान Joe Root ने दिया अपडेट, जानिए क्या कुछ कहा
 

INDIA vs England: Joe Root ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान भी कर दिया। हालांकि टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम के 14 खिलाड़ी किसी अज्ञात वायरस के चपेट में आ गए।ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी टेस्ट मैच के लिए उतर पाएंगे या नहीं। 

IND VS NZ Shikhar Dhawan की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा, जानकर होगी हैरानी 
 

Joe Root TEST11111111111.GIFपाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूर्व कप्तान जो रूट ने बीमार खिलाड़ियों पर  बड़ा अपडेट दिया है । जो रूट  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी बात कही । उन्होंने कहा, मंगलवार को मैं भी अच्छा महसूस  नहीं कर रहा था.,लेकिन जब गुरुवार को सुबह  जागा तो  आपको  बेहतर पाया। 

IND VS NZ आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मसाज करते दिखे Rishabh Pant, VIDEO हुआ वायरल
 

IND vs ENG: ‘हमें पता था कि ये मैच हम ही जीतेंगे’ ‘MOS’ Joe Root ने किया इंडिया को मात देने के बाद बड़ा खुलासा

जो रूट  ने नियमित  टेस्ट कप्तान बेन  स्टोक्स की  गैरमौजूदगी  में प्रेस कॉन्फ्रेंस को अटैंड किया। बेन स्टोक्स भी बीमार हुए खिलाड़ियों में सेएक हैं । जो रूट ने कहा कुछ खिलाड़ी सौ प्रतिशत बेहतर महसूस नहीं कर रहे हैं। मैं भी कल अच्छा महसूस नहीं कर रहा था।

Vijay Hazare Trophy 2022 बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं Ruturaj Gaikwad, सेमीफाइनल में भी जड़ा शानदार शतक
 

Joe Root ने किया शतक जड़ने के बाद पिंकी सेलिब्रेशन, जानिये क्या है इस जश्न के पीछे का राज?

लेकिन आज सुबह जागा तो अपने आपके बेहतर पाया। साथ ही जो रूट ने कहा, उम्मीद है कि यह 24 घंटे का वायरस है। मैं नहीं समझता यह फूड प्वाइजनिंग या कोविड का संक्रमण है। मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक है जो समूह में हुआ है। हमने टेस्ट सीरीज के लिए अच्छी तैयारी की है.।लेकिन कभी-कभी ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हमें सुनिश्चित करना होगा कि कल के लिए तैयार रहना है।  इंग्लैंड और  पाकिस्तान दोनों  के लिए  टेस्ट सीरीज अहम है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।
PAK vs ENG-1-11111111111111111.JPG

Share this story