क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड और भारत का आखिरी वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।आखिरी मैच के रद्द होने के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज कर ली।सीरीज के पहले मैच के तहत न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरा वनडे भी बारिश की वजह से रद्द रहा था। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे से पहले धवन की कप्तानी में भारतीय टीम को कभी हार नहीं मिली थी।
IND VS NZ आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मसाज करते दिखे Rishabh Pant, VIDEO हुआ वायरल
शिखर धवन ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में की । टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से जीता था ।इसी साल टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर शिखर धवन की कप्तानी में 3 मैच में की दूसरी वनडे सीरीज खेली।
इस सीरीज में शिखर धवन एंड कंपनी ने कैरेबियाई टीम को 3-0 से हराया। साल 2022 में अपन कप्तानी में धवन ने तीसरे वनडे सीरीज खेली ।इस सीरीज के तहत दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से भारतीय टीम ने मात दी ।ऐसे में यह पहला मौका जब धवन की कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज गंवाई है।
AUS vs WI मार्नस लाबुशेन ने ठोका शतक, महान खिलाड़ी के खास क्लब में मारी एंट्री
शिखर धवन ने हाल ही के समय में कार्यवाहक कप्तान के रूप में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है।बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है,जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी । बांग्लादेश दौरे पर धवन कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे , क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी होने वाली है।रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे से ही वनडे विश्व कप की तैयारी शुरु करने वाले हैं।