Samachar Nama
×

Vijay Hazare Trophy 2022 बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं Ruturaj Gaikwad, सेमीफाइनल में भी जड़ा शानदार शतक
 

Vijay Hazare Trophy 2022--12222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार युवा बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ का बल्ले से जलवा देखने को मिल रहा है ।इन दिनों वह विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने का काम कर  रहे हैं। इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने 220 रनों की पारी खेली थी। वहीं सेमीफाइनल मैच में महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने अब शतकीय पारी खेली है। सेमीफाइनल मैच में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए रितुराज गायकवाड़ ने 18 चौके  और 6 छक्के की मदद से 168 रनों की पारी खेली।

AUS vs WI मार्नस लाबुशेन ने ठोका शतक, महान खिलाड़ी के खास क्लब में मारी एंट्री
 


ruturaj gaikwad

विजय हजारे ट्रॉफी  में अपनी इस पारी के साथ ही रितुराज गायकवाड़ ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रितुराज गायकवाड़ लिस्ट ए इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनका इस प्रारूप में 60 से ज्यादा का औसत है । विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ की पिछली 99 पारियों में  7 शतक आए हैं।

IND vs NZ  बारिश के चलते आखिरी वनडे मैच हुआ रद्द, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा
 

ruturaj gaikwad

इसमें में एक दोहरा शतक शामिल है। विजय हजारे ट्रॉफी के तहत ही गायकवाड़ ने एक बड़ा कारनामा कर दिया था।महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ने  इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में  एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए थे।वह यह कारनामा करने वाले  दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे ।

IND vs NZ 3rd ODI फ्लॉप होने के बावजूद  Shubman Gill ने किया कमाल, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

ruturaj gaikwad

उन्होंने यह कारनामा 49 वें ओवर में उत्तरप्रदेश के खिलाफ मैच में किया था। गायकवाड़ ने मुकाबले में  159 गेंदों में 220 रनों की पारी खेली थी।अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़े थे। रितुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट  में महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं, वहीं आईपीएल वह महेंद्र  सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई  सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं।  चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी अच्छे संकेत हैं कि गायकवाड़  शानदार फॉर्म में हैं।

ruturaj gaikwad

Share this story